IND vs SL: 'उसके पास कोहली-रोहित जैसी...' इस बल्लेबाज के फ्लॉप शो पर मोहम्मद कैफ ने कर दी बेइज्जती
कैफ की यह टिप्पणी मंगलवार 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ बाबर आजम के बल्लेबाजी में फेल होने पर आई। बाबर आजम को एक बार फिर स्पिनर ने अपना शिकार बनाया। वर्ल्ड कप में बाबर आजम के बल्ले से उतने रन नहीं निकले हैं जितने की उनसे अपेक्षा की जाती है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कैफ ने बाबर की फॉर्म पर टिप्पणी की।
कैफ ने कहा, "मैं इस पारी के आधार पर उसका आकलन नहीं करूंगा, क्योंकि वह रन रेट के पीछे भागा था। उसे खेल जल्दी खत्म करना था। इसलिए वह बड़ा शॉट आया, लेकिन कुल मिलाकर उसका फॉर्म अच्छा नहीं है। वह 50-60 रन बना रहा है, जबकि उसके पास शतक जड़ने की काबिलियत है।"
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी काबिलियत नहीं
यह भी पढ़ें- NZ vs SA: Quinton de Kock ने जैक कैलिस का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले बने पहले अफ्रीकी बल्लेबाजकैफ ने आगे कहा, "आउट होने से पता चलता है कि जब वह गियर बदलता है, तो यह उसका खेल नहीं है। जब वह गेंदों को सीमा रेखा के बाहर मारने की कोशिश करता है, तो वह लाइन पर फंस जाता है। यह उसकी ताकत नहीं है, वह एक टच प्लेयर है। यदि आप उससे पूछें 60 गेंद के बाद तेज गति से रन बनाने की क्षमता शायद उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी नहीं है।''