IND vs CAN: राहुल द्रविड़ ने कनाडा की टीम को दिया गुरुमंत्र, स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेलने के किस्से को किया याद
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा के बीच का मुकाबला गिली आउटफील्ड के चलते रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। कनाडा सुपर-8 की रेस से पहले ही बाहर हो गया था। हालांकि मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच ने दिल जीतने वाला काम किया। वह कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंच और खिलाड़ियों को प्रेरित किया।
कनाडा के खिलाड़ियों को किया प्रेरित
राहुल द्रविड़ ने कहा, मैं इस टूर्नामेंट में आप लोगों द्वारा दिए गए शानदार योगदान और प्रदर्शन की सराहना करता हूं। मुझे लगता है कि हम सभी जानते हैं कि इस खेल को खेलने के लिए आपको किन संघर्षों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह आसान नहीं है। मैं बस इतना ही कहूंगा कि इसे आगे बढ़ाते रहें। आप लोग प्रेरणा दे रहे हैं, न केवल अन्य लोगों को बल्कि मुझे यकीन है कि आप अपने देशों में युवा लड़कों और लड़कियों को भी प्रेरित कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं- गिल से नहीं मिल रहा टीम इंडिया का दिल, ईशान और श्रेयस के बाद शुभमन से नाराज दिख रहा टीम मैनेजमेंट
स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेलने को किया याद
यह भी पढे़ं- PAK Vs IRE T20 WC Weather Report: फ्लोरिडा का मौसम नहीं लेने देगा पाकिस्तान को विजयी विदाई, मैच होना मुश्किल?उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि चूंकि मैं स्कॉटलैंड में एक क्रिकेटर के रूप में खेल चुका हूं, काफी पहले, मुझे लगता है कि 2003 में, इसलिए मैं जानता हूं कि एक एसोसिएट देश के लिए संघर्ष कैसा होता है।