'एमएस धोनी से भी तेज है यह विकेटकीपर...' इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा, कहा- वह जो करता है कोई नहीं कर सकता
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का खेल के मैदान में जितना तेज दिमाग चलता है उतनी ही तेजी से विकेट के पीछे से शिकार भी करते हैं। एमएस धोनी के शानदार विकेटकीपिंग कौशल ने उन्हें पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों की सूची में टॉप पर पहुंचा दिया है। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का ऐसा नहीं मानना है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट ने बेन फॉक्स को सबसे तेज विकेटकीपर करार दिया है। एलेक स्टीवर्ट का मानना है कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी तेज थे लेकिन फॉक्स उनसे आगे है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का खेल के मैदान में जितना तेज दिमाग चलता है उतनी ही तेजी से विकेट के पीछे से शिकार भी करते हैं। एमएस धोनी के शानदार विकेटकीपिंग कौशल ने उन्हें पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों की सूची में टॉप पर पहुंचा दिया है।
IPL फाइनल में शुभमन गिल को किया था स्टंप
आईपीएल 2023 के फाइल के दौरान शुभमन गिल को स्टंस आउट करने को भला कौन भूल सकता है। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट को लगता है कि धोनी से भी तेज कोई है जो विकेट के पीछे से शिकार करता है।यह भी पढ़ें- 'ओए गुरु हारेंगे पर...' हार की दहलीज पर खड़ी थी टीम, नमन तिवारी ने मुरुगन अभिषेक से कही यह बात; ऑडियो वायरल
स्टीवर्ट ने फॉक्स को माना सबसे तेज विकेटकीपर
स्टीवर्ट ने द टाइम्स से बात करते हुए कहा, वह ऐसा काम करता है जो कोई नहीं कर सकता। उनके हाथ की गति किसी से पीछे नहीं है। एमएस धोनी के हाथ तेज थे लेकिन फॉक्स के हाथ मैच में सबसे तेज हैं और गेंद उन्हीं के पास रहती है।