Move to Jagran APP

IND vs ENG: 'खबर सुनते ही वह टूट गया था...' राजकोट टेस्ट में किस इमरजेंसी के कारण घर चले गए थे अश्विन, पत्नी ने किया खुलासा

अश्विन गुरुवार से धर्मशाला में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट में इस प्रारूप में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले अश्विन 14वें खिलाड़ी होंगे। यह सीरीज अश्विन के लिए यादगार सीरीज रहेगी। जब वह 500 टेस्ट विकेट हालिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे तो उसके कुछ ही घंटों बाद उनकी निजी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई थी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 06 Mar 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
आर अश्विन की पत्नी ने किया खुलासा। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजकोट टेस्ट मैच के दौरान आर अश्विन के अचानक घर जाने के कारण का खुलासा हो गया है। आर अश्विन की पत्नी प्रीति ने इसके पीछे की सच्चाई बताई। प्रीति ने खुलासा किया कि अश्विन की मां अचानक गिर गई थी। इसके चलते अश्विन को घर आना पड़ा था। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मदद मांगी गई थी।

दरअसल, राजकोट टेस्ट मैच के दौरान तीसरे दिन उन्हें मैच बीच में ही छोड़कर घर लौटना पड़ा था। हालांकि, वह चौथे दिन फिर टीम में दोबारा शामिल हुए। अब अश्विन के 24 घंटे के लिए टीम से गायब रहने के कारण का खुलासा हुआ है। अश्विन की पत्नी प्रीति ने बताया कि उनकी सास बीमार हो गईं थी। इसके चलते अश्विन को चेन्नई जाना पड़ा था।

मां की बीमारी की खबर सुन वह टूट गया था

द इंडियन एक्सप्रेस के लिए एक कॉलम में प्रीति ने लिखा, उनके 100वें टेस्ट को लेकर उत्साह के विपरीत, जब वह 499 विकेट पर थे तो एक परिवार के रूप में हम बहुत सहमे हुए थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि अश्विन ने इसके बारे में बात नहीं की थी। राजकोट के दौरान, बच्चे स्कूल से वापस आए ही थे कि पांच मिनट बाद, वह 500 तक पहुंच गए और हम सभी फोन पर सभी बधाई संदेशों का जवाब दे रहे थे।

प्रीति ने आगे लिखा, तभी मैंने आंटी की अचानक चीख सुनी जब वह गिर पड़ीं और कुछ ही समय में हम अस्पताल में थे। उस समय हमने अश्विन को नहीं बताने का फैसला किया था, क्योंकि चेन्नई और राजकोट के बीच अच्छी उड़ान कनेक्टिविटी नहीं थी।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Yashasvi Jaiswal विराट कोहली से आगे निकलने से 1 रन दूर, खतरे में सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा को किया फोन

प्रीति ने लिखा, इसलिए मैंने चेतेश्वर पुजारा को फोन किया और उनके परिवार ने बहुत मदद की। एक बार जब हमें कोई रास्ता मिल गया, तो मैंने अश्विन को फोन किया क्योंकि स्कैन के बाद, डॉक्टर ने सुझाव दिया कि उनके बेटे को साथ रखना बेहतर होगा। जब अश्विन को पता चला तो वह टूट गया और फोन कट गया। रोहित, राहुल भाई (द्रविड़) और टीम के अन्य लोगों और बीसीसीआई को धन्यवाद, अश्विन को घर पहुंचाने में मदद की।

अश्विन की पत्नी ने लिखा, अपनी मां को आईसीयू में देखना वह बहुत भावुक हो गए थे। मां की तबीयत ठीक होने के बाद हमने उनसे टीम में फिर से शामिल होने के लिए कहा। उनके व्यक्तित्व को देखते हुए वह इस तरह का खेल कभी नहीं छोड़ेंगे। उनके पास बहुत कुछ होगा। अगर वह अपनी टीम के लिए गेम नहीं जीत सका तो अपराध होता। उन कुछ दिनों के दौरान मुझे एहसास हुआ कि अपने माता-पिता के साथ समय बिताने की उसकी चाहत अब बहुत अधिक है और यह उम्र और परिपक्वता के साथ आ रही है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: R Ashwin के 100वें टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- 'उनके जैसा खिलाड़ी...'