Move to Jagran APP

IND vs ENG: R Ashwin के 100वें टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- 'उनके जैसा खिलाड़ी...'

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। पांच मैचों की सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। आखिरी मुकाबला जीत इंडियन टीम इसे खत्म करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड आखिरी टेस्ट मैच जीत के साथ विदाई लेना चाहेगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 06 Mar 2024 05:02 PM (IST)
Hero Image
धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे अश्विन। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। R Ashwin 100th Test Match: भारतीय टीम जब 7 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में उतरेगी तो अनुभवी स्पिनर अश्विन अपना ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। अश्विन धर्मशाला में अपना 100 टेस्ट मैच खेलेंगे। टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन की सराहना की।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। पांच मैचों की सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। आखिरी मुकाबला जीत इंडियन टीम इसे खत्म करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड आखिरी टेस्ट मैच जीत के साथ विदाई लेना चाहेगा।

100 टेस्ट मैच खेलना एक बड़ी उपलब्धि

आखिरी टेस्ट मैच में जब भारत की तरफ से स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर उतरेंगे तो वह इतिहास रचेंगे। अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। 500 से अधिक टेस्ट विकेट अपने नाम करने वाले अश्विन ने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण प्रदर्शन किए हैं। मैच से पहले रोहित ने कहा कि 100 टेस्ट खेलना एक बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings में यशस्वी जायसवाल की धूम, टॉप-10 में पहली बार मारी एंट्री, कैमरन ग्रीन ने लगाई 22 स्थानों की छलांग

उनके जैसा खिलाड़ी होना दुर्लभ 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि है। वह हमारे लिए बड़े मैच विजेता रहे हैं। उन्होंने हमारे लिए जो किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। 5-7 सालों में उनके प्रदर्शन, हर सीरीज में उन्होंने योगदान दिया है। उनके जैसा खिलाड़ियों का होना दुर्लभ है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Yashasvi Jaiswal विराट कोहली से आगे निकलने से 1 रन दूर, खतरे में सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड