Move to Jagran APP

'भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट, रोहित व बुमराह नहीं ये निभाएंगे अहम रोल'

Ind vs Eng इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कौन से तीन भारतीय खिलाड़ी अहम रोल निभाएंगे। इन तीन नामों में उन्होंने विराट कोहली रोहित शर्मा व बुमहार का जिक्र नहीं किया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 29 Jan 2021 04:03 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया क्रिकेट सीरीज के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर मोंटी पनेसर ने बेहद चौंकाने वाली बात कही है। मोंटी के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा व जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी अहम भूमिका नहीं निभाएंगे। 

दरअसल जब मोंटी पनेसर के पूछा गया कि आप तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएं जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तो उन्होंने अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन का नाम लिया। उन्होंने कहा कि, रहाणे की बल्लेबाजी और उनकी लीडरशिप क्वालिटी से मैं काफी प्रभावित हूं। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा हैं जो दवाब को काफी शानदार तरीके से हैंडल करना जानते हैं और तीसरा नाम आर अश्विन का है। उनकी गेंदबाजी में वैराइटी की कोई कमी नहीं है और उन्होंने मुझसे एक बार कहा था कि, स्पिन गेंदबाजी ऐप की तरह से है जिसे हर छह महीन पर अपडेट करने की जरूरत होती है। 

मोंटी पनेसर ने कहा कि, आर अश्विन अपनी गेंदबाजी में कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं। वो जिस तरह के स्पिनर बन गए हैं उसे देखकर मुझे काफी खुशी होती है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच भी यहीं 13 फरवरी से होगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच व चौथा टेस्ट मैच 24 फरवरी और 4 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जबकि इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा।