'5 सेंचुरी बनाई फिर भी वर्ल्ड कप...' रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करने का खोला राज, कप्तानी पर कही बड़ी बात
IND vs ENG Test दिनेश कार्तिक के साथ जीओ सिनेमा पर खास बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम की कप्तानी दिग्गज खिलाड़ियों ने की है। उनकी लिस्ट में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। हाल ही में रोहित ऐसे दूसरे कप्तान बनाने थे जिन्होंने साउथ अफ्रीका में एमएस धोनी के बाद टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई थी।
'मेरे लिए सम्मान की बात'
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test: कुलदीप यादव की जगह पहले टेस्ट में Axar Patel को क्यों चुना गया? कप्तान रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासाइंटरव्यू के दौरान रोहित ने कहा, यह काफी थका देने वाला है, लेकिन आप इसी के लिए आप जिम्मेदारी लेते हैं, तो मुझे लगता है कि जब मेरे पास टीम की कप्तानी करने का अवसर आया, तो मैं उत्साहित था। पिछले 7-8 वर्षों में, मैं उप-कप्तान के रूप में निर्णय लेने वाले मुख्य समूह का हिस्सा था। मैंने कई बार विराट की अनुपस्थिति में कमान भी संभाली, लेकिन अपने देश की कप्तानी करना एक बड़ा सम्मान है।
रोहित ने साझा किया अपना अनुभव
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: हैदराबाद में दिखी Virat Kohli की गजब दीवनगी, मैदान पर गूंजे कोहली-कोहली के नारेरोहित ने कहा, मैं एक निश्चित बदलाव लाना चाहता था। खिलाड़ी अपने आंकड़ों पर ध्यान न देकर अब स्वतंत्र होकर खेलते हैं। मैं टीम को उस पुरानी सोच से बाहर निकालना चाहता था। जैसे, मैंने 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक बनाए, लेकिन क्या हुआ उसका, हार गए ना।