Move to Jagran APP

IND vs ENG: Faf du Plessis ने Virat Kohli को लेकर कही बड़ी बात, खौफ में हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी

डुप्लेसिस ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास में सबसे अच्छे रन चेज करने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2023 विश्व कप (World Cup) में 354 रन बनाए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 27 Oct 2023 09:55 PM (IST)
Hero Image
फॉफ डुप्लेसिस ने कोहली की तारीफ में कही बड़ी बात। फोटो- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भारत के बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। डुप्लेसिस ने उन्हें क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ रन चेजर बताया है। कोहली मौजूदा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

डुप्लेसिस ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि कोहली क्रिकेट के इतिहास में सबसे अच्छे रन चेज करने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने 2023 विश्व कप में 354 रन बनाए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

कोहली सर्वश्रेष्ठ रन चेजर

डुप्लेसिस ने कहा, "विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ चेजर हैं। विराट कोहली के प्रतिभा, खेल में उत्कृष्टता के लिए लगातार प्रयास करने की उनकी अटूट भूख बेजोड़ है। वह लड़ना जानते हैं। जल्दी हार नहीं मानते।"

डुप्लेसिस ने आगे कहा कि उन्होंने कोहली से ज्यादा मजबूत मानसिकता वाला कोई नहीं देखा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। कोहली अब वनडे विश्व कप के इतिहास में 1384 रन के साथ सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा के बाद चौथे सर्वकालिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- PAK vs SA: कामरान अकमल ने अपनी ही टीम को दी बद्दुआ! कहा- एक भी मैच न जीते पाकिस्तान; वीडियो हुआ वायरल

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए कोहली

डुप्लेसिस ने कहा, "मैंने उनसे अधिक मजबूत मानसिकता वाला कोई नहीं देखा। वह हमेशा महानता के लिए प्रयासरत रहते हैं और यह सभी के लिए अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है।"

कोहली मौजूदा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष स्कोरर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 95 रन पर आउट होकर वह अपने 49वें वनडे शतक से चूक गए। भारत के पूर्व कप्तान ने 2023 विश्व कप में पांच मैचों में 354 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- AUS vs NZ Playing 11: विलियमसन की होगी वापसी? कमिंस क्या करेंगे बदलाव; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन