Move to Jagran APP

IND vs IRE: 'क्रिकेट से नहीं इंग्लिश से डर लगता है भाई', Rinku Singh ने संजू को दिया जवाब; हंस पड़े जितेश

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त 2023 से होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। इस सीरीज में रिंकू सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने रिंकू सिंह का एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह जितेश शर्मा से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 18 Aug 2023 12:00 PM (IST)
Hero Image
रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा के बीच बातचीत। फोटो- स्क्रीन ग्रैब
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में गदर मचाने के बाद रिंकू सिंह भारतीय टीम में शामिल होकर आयरलैंड पहुंच गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि पहले टी-20 मैच में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। आयरलैंड के लिए रवाना के दौरान रिंकू सिंह ने प्लेन में जितेश शर्मा से खास बातचीत की। इस चर्चा के दौरान रिंकू सिंह ने कई मजेदार खुलासे किए।

दरअसल, बीसीसीआई ने भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी-20 मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा अपनी पहली विदेश यात्रा पर एक दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह से कई सवाल पूछे।

बिजनेस क्लास में पहली बार किया सफर

जितेश ने रिंकू से पूछा कि आप पहली बार बिजनेस क्लास में सफर कर रहे हैं। कैसा लग रहा है? इस रिंकू सिंह ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। मेरा और मेरी मां का सपना है कि इंडिया के लिए खेलूं। जितेश ने पूछा कि मेरे साथ कैसा लग रहा है। इस रिंकू सिंह ने कहा काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि आप मेरे साथ हैं।

रिंकू सिंह ने आगे कहा, आयरलैंड साथ जाने के लिए आप मेरे साथ हैं, क्योंकि इंग्लिश में मेरे हाथ तंग हैं। आपको अच्छी आती है। बिजनेस क्लास में पहली बार ट्रैवेल कर रहे हैं जो कि काफी टफ है हमारे लिए। अच्छा है ये सब जानना कि क्या करना है क्या नहीं करना है।

'संजू भाई इंटरव्यू का डर है'

आयरलैंड पहुंचने के सवाल पर रिंकू सिंह ने कहा कि थोड़ी-थोड़ी ठंड लग रही है। सभी के साथ प्रैक्टिस करके मजा आया। जितेश ने पूछा कि कोच और कप्तान ने क्या कहा है आपसे। इस पर रिंकू सिंह ने कहा, "सभी ने प्रेशर ना लेने को कहा है। मैंने तो संजू भाई से यही कहा कि क्रिकेट का डर नहीं है, इंटरव्यू का डर है।"