IND vs NED: 'वह इसके लिए तैयार नहीं था...' सौरव गांगुली ने रोहित को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानकर होगी हैरानी
कोलकाता में एक चैनल से बात करते हुए BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि विराट कोहली के पद छोड़ने के बाद रोहित तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन आखिरकार उन्हें पूर्व कप्तान को हां कहना पड़ा। गांगूली ने यह भी कहा कि रोहित बहुूत ज्यादा काम के कारण कप्तानी नहीं लेना चाह रहा था।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 10 Nov 2023 06:02 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा भारत के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में तीन साल पूरे कर रहे हैं। रोहित की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है। दादा यानी सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा तीनों प्रारूपों की कप्तानी के लिए तैयार नहीं थे।
कोलकाता में एक चैनल से बात करते हुए BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि विराट कोहली के पद छोड़ने के बाद, रोहित तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन आखिरकार उन्हें पूर्व कप्तान को हां कहना पड़ा।
सौरव गांगुली ने किया खुलासा
यह भी पढे़ं- AFG vs SA: World Cup 2023 में छाया 21 साल का अफगानी बल्लेबाज, तोड़ा ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड; Virat Kohli भी छूटे पीछेसौरव गांगुली ने कहा, रोहित शर्मा तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी लेने को लेकर उत्सुक नहीं थे। यह उस स्तर तक पहुंच गया था जहां, मैंने उनसे कहा था कि आपको हां कहना होगा अन्यथा मैं घोषणा कर दूंगा। क्योंकि वह एक उत्कृष्ट कप्तान हैं। विराट कोहली के जाने के बाद, वह भारत का नेतृत्व करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति थे। मैं जो देख रहा हूं उससे आश्चर्यचकित नहीं हूं।
विराट की जगह कई बार संभला था कार्यभार
बता दें कि जब भी विराट ने आराम करने या सीरीज से बाहर होने का फैसला किया, तो रोहित ने हमेशा कप्तान के रूप में कोहली की जगह ली थी। उन्होंने 2018 में निदाहास ट्रॉफी और एशिया कप में भारत को जीत दिलाई। गांगुली ने कहा कि रोहित की अनिच्छा व्यस्त काम के बोझ के कारण थी। वह पहले से ही 33 साल के थे और लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन शुक्र है कि उन्होंने सही और बुद्धिमानी भरा निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: ये काम कर लो पाकिस्तान पहुंच जाओगे सेमीफाइनल में! वसीम अकरम ने दिया अनोखा सुझाव, जानकर हंसी नहीं रुकेगी