IND vs NZ: टी20 सीरीज के दौरान लक्ष्मण को याद आया टेस्ट, जब गंभीर ने खेली थी मैराथन पारी
IND vs NZ 3 मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच नेपियर में खेला जाएगा। इसके लिए टीम नेपियर पहुंच चुकी है लेकिन टीम के कोच को वहां पहुंचते ही 13 साल पुराना टेस्ट मैच याद आ गया जब गौतम गंभीर ने मैराथन पारी खेली थी।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 12:43 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया नए कप्तान और कमोबेश नई टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस दौरे में टीम इंडिया को 3 मैच की T20I और वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
सीरीज में 1-0 से आगे टीम इंडिया, तीसरा और आखिरी मैच खेलने नेपियर पहुंच गई है, जहां मंगलवार को दोपहर 12 बजे यह मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन यहां के ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही इस दौरे पर टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण को 13 साल पहले हुए टेस्ट मैच की याद आ गई।
उन्होंने अपने ट्वीट में गौतम गंभीर को टैग करते हुए 13 साल पुरानी याद को साझा किया और लिखा "नेपियर से जुड़ी सुखद यादें, ड्रेसिंग रूम, 2009 के टेस्ट मैच की याद दिला रहा है।
2009, नेपियर में हुआ था यादगार टेस्ट मैच
2009 में भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी और इस दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने फॉलो-ऑन खेलते हुए बेहतरीन तरीके से टेस्ट में वापसी की थी और मैच ड्रॉ किया था।न्यूजीलैंड ने उस मैच में जेसेन रायडर के दोहरे शतक और रॉस टेलर के 151 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 9 विकेट खोकर 619 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब मे टीम इंडिया केवल 305 रन ही बना पाई थी और टीम को फॉलो-ऑन खेलना पड़ा था।
लेकिन उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने गजब की वापसी की थी और मैच ड्रा कराया था। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने आखिरी दिन तक 4 विकेट खोकर 426 रन बनाए थे। इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था। लक्ष्मण ने पहली पारी में 76 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 124 रन की पारी खेली थी।Fond memories of Napier and this Napier dressing room and ground reminiscing the 2009 test match , @GautamGambhir 🙌 pic.twitter.com/r2i1cTDy54
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 21, 2022