Move to Jagran APP

Ind vs Pak: भारत के पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया कुछ ऐसा जवाब

T20 world cup 2022 रोहित शर्मा के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं इसके बारे में आपका क्या सोचना है तो उन्होंने इसका जवाब कुछ ऐसे दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 10:46 AM (IST)
Hero Image
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को पहला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलना है। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया जहां उनसे भारत के पाकिस्तान जाने के मामले को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मेरा मानना है कि हम वर्ल्ड कप खेलने आए हैं और हमें इस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये हमारे लिए महत्वपूर्ण है। 

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम इस बारे में चिंतित नहीं हैं कि बाद में क्या होने वाला है। इसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है, बीसीसीआइ उस पर निर्णय लेगा। इस वक्त हम सिर्फ वर्ल्ड कप के मैच के बारे में सोच रहे हैं। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने पहले ही कह दिया है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। 

वहीं रोहित शर्मा ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए पूरी तैयारी की है और उनकी टीम के खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का फैसला मेलबर्न के मौसम को देखते हुए मैच वाले दिन की किया जाएगा क्योंकि यहां का मौसम पल-पल बदल रहा है। 

रोहित शर्मा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का मैच रोमांचक होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत है तो वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी है। उन्होंने टीम कांबिनेशन को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन तेज गेंदबाज मो. शमी की तारीफ की और कहा कि वो लय में हैं। रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि हम चाहते हैं कि मेलबर्न में मैच पूरे 40 ओवर का हो, लेकिन अगर ओवर कम किया जाता है तो हम तैयार हैं। वैसे इस मैच में टास अहम होने वाला है।