Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को शमी समेत किन तीन तेज गेंदबाजों को मौका देना चाहिए, टाम मूडी ने बताए नाम

India vs Pakistan T20WC 2022 आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टाम मूडी का मानना है कि मो. शमी को मैच प्रैक्टिस ज्यादा नहीं मिल पाई लेकिन उनके अनुभव का फायदा भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जरूर मिलेगा। शमी के प्लेइंग इलेवन में खेलने की उम्मीद है।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 06:24 AM (IST)
Hero Image
भारत के तेज गेंदबाज मो. शमी (एपी फोटो)

मेलबर्न, प्रेट्र। Ind vs Pak: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टी-20 विश्व कप से पहले भले ही मैदान पर ज्यादा वक्त नहीं बिताया, लेकिन आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टाम मूडी का मानना है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के विरुद्ध दबाव वाले मैच में उनकी विशेषज्ञता से टीम को फायदा होगा।

भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शमी को मुख्य टीम में शामिल किया गया। वह हाल ही में कोविड-19 से उबरे हैं। शमी ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अभ्यास मैच में आखिरी ओवर डाला था। उन्होंने 17 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में चार रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। मूडी ने कहा, 'शमी को खेल या अभ्यास का पूरा मौका नहीं मिला है, लेकिन आस्ट्रेलिया के विरुद्ध उस एक ओवर की गेंदबाजी से उसने साबित किया कि वह मानसिक रूप से काफी मजबूत है।'

कोविड-19 की चपेट में आने के कारण शमी भारतीय सरजमीं पर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली गई सीरीज का हिस्सा नहीं थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शमी ने लगभग एक साल पहले यूएई में खेले गए विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर खेला था। मूडी ने कहा,'मैं टीम में शमी का चयन करूंगा। मैं अनुभव को तरजीह देना चाहूंगा। जाहिर है भुवी और अर्शदीप टीम की पहली पसंद के गेंदबाज होंगे। मुझे लगता है कि बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए।'

उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मुझे लगता है कि यह करीबी मुकाबला होगा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत है, जबकि पाकिस्तान का मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के विरुद्ध पारी की शुरुआत में कैसा प्रदर्शन करते हैं। मुझे लग रहा है कि इस मैच पर भारतीय टीम का प्रभुत्व रहेगा।'