Move to Jagran APP

IND VS PAK: 'जीतने की आदत जो है...' पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेला। इस मैच में टीम इंडिया के पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। मैच जीतने के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई दी है।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2022 08:20 PM (IST)
Hero Image
टीम इंडिया की जीत पर अमित शाह ने की तारीफ।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप के राउंड-12 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेला। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहम के अर्धशतक व शान मसूद के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस स्कोर को चेज करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों 'द चेज मशीन' कहा जाता है। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर शानदार 82 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

अमित शाह ने दी बधाई

मैच जीतने के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने टीम इंडिया को बधाई दी है। अमित शाह ने ट्विटर के जरिए बधाई देते हुए कहा, टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है। विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली है। टीम इंडिया को इस जीत के लिए बधाई।'

जय शाह ने दी बधाई

जीत के बाद बीसीसीआइ सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए जय शाह ने कहा, 'चेज मास्टर आपने समय को मोड़ दिया। विराट कोहली ने अपनी क्या प्रतिभा दिखाई है। हमने आज क्या मैच देखा है!'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, 'मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का अभूतपूर्व प्रयास। इस मैच में विराट कोहली ने अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक पारी खेली है। इस जीत ने दुनिया भर के सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को प्रसन्न किया है। टीम इंडिया को इस शानदार जीत पर बधाई।'

जेपी नड्डा ने टीम को दी बधाई

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए अन्य मैचों के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, 'मेलबर्न में आज पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।'

योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को बधाई देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा,' जीतने की आदत जो है... आप पर गर्व है टीम इंडिया...जय हो।'

राहुल और प्रियंका गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी टीम इंडिया को जीत बधाई दी है।  राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मैच का क्या रोमांच था. प्रेशर के अंदर क्या जीत हुई है. बहुत बढ़िया टीम इंडिया। आने वाले मैचों के लिए शुभकामाएं। 

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बेहतरीन अद्भुत! अंततक लड़कर क्या शानदार जीत हासिल की है. दिवाली की खुशिया दोगुनी कर दी आपलोगों ने। भारतीय क्रिकेट टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. पूरे देश को आप पर गर्व है। जय हिंद।'

मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर हार्दिक बधाई। हमारे क्रिकेटरों का प्रदर्शन वास्तव में देखने लायक था. आने वाले दिनों में टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखे।'

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया है।

भारत की पारी, कोहली की विराट पारी

भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 4 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया। भारत का दूसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा और उन्हें हैरिस राउफ ने 4 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। हैरिस राउफ ने सूर्यकुमार यादव को 15 रन पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल सिर्फ 2 रन बनाकर दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

विराट कोहली ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर मो. नवाज की गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर स्टंप आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली 53 गेंदों पर 4 छक्के व 6 चौकों के साथ नाबाद 82 रन बनाए। इसके बाद आर अश्विन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।