Move to Jagran APP

'इतना ज्यादा चढ़ाने की जरूरत नहीं', PAK फैन्स को चुभेगा Shaheen Afridi पर दिया Ravi Shastri का यह तीखा बयान

भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप में जीत दर्ज करने का पाकिस्तान का सपना अहमदाबाद में भी साकार नहीं हो सका। एकतरफा मुकाबले में रोहित की पलटन ने बाबर आजम एंड कंपनी को 7 विकेट से धूल चटाई। शाहीन अफरीदी भी हिटमैन की तूफानी बल्लेबाज से बच नहीं सके। इस बीच मैच में अफरीदी की होती कुटाई के दौरान रवि शास्त्री ने अफरीदी को लेकर तीखी बयान दे डाला है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 14 Oct 2023 09:39 PM (IST)
Hero Image
IND vs PAK: रवि शास्त्री ने शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Pak Ravi Shastri on Shaheen Afridi: भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप में जीत दर्ज करने का पाकिस्तान का सपना अहमदाबाद में भी साकार नहीं हो सका। एकतरफा मुकाबले में रोहित की पलटन ने बाबर आजम एंड कंपनी को 7 विकेट से धूल चटाई।

अपने तेज गेंदबाजों पर इतराने वाले पाकिस्तान का रोहित शर्मा ने बुरा हाल किया। शाहीन शाह अफरीदी भी हिटमैन की तूफानी बल्लेबाज से बच नहीं सके। इस बीच, मैच में अफरीदी की होती कुटाई के दौरान रवि शास्त्री ने पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज को लेकर बेहद तीखी बयान दे डाला है।

शाहीन अफरीदी पर शास्त्री का बड़ा बयान

वसीम अकरम से तुलना के सवाल पर शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी को लेकर रवि शास्त्री का बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कमेंट्री करते हुए शास्त्री ने अफरीदी को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि यह नई गेंद के साथ विकेट निकाल सकते हैं, अच्छे बॉलर हैं, लेकिन इतना भी ज्यादा चढ़ाने की जरूरत नहीं है। अगर ठीक-ठाक हैं, तो बोलना चाहिए कि हां ठीक-ठाक बॉलर हैं। बहुत ज्यादा चढ़ाकर नहीं बैठाना चाहिए कि यह बहुत जबरदस्त गेंदबाज हैं। यह नहीं है और ये मानना पड़ेगा।"

भारत ने 8-0 की ली बढ़त

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में अब भारत ने अपनी बढ़त को 8-0 कर डाला है। अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 191 रन बनाकर ऑलआउट हुई। बाबर और रिजवान को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। भारत की ओर से बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान को पीटकर टॉप पर पहुंचा भारत, बाबर आजम एंड कंपनी का हुआ भारी नुकसान

रोहित ने मचाया बल्ले से हल्ला

पाकिस्तान से मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। हिटमैन ने सिर्फ 63 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने छह चौके और इतने ही छक्के जमाए। भारत ने 192 रन के टारगेट को महज 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।