IND vs SA: पहले ODI के लिए कुछ और रणनीति के साथ आए थे कप्तान KL Rahul, मैच जीतने के बाद बोले- सब कुछ उलटा.....
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कुछ और रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने मैच जीतने के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि बतौर कप्तान तीन मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका में मिली इस जीत से मैं खुश हूं। हमारा प्लान मैच में स्पिनरों को लाने का था।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 17 Dec 2023 09:11 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KL Rahul Statement: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले वनडे मैच में जीत हासिल कर भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन रहा। अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को शुरू से परेशान किया और 27.3 ओवर में ही साउथ अफ्रीका की टीम 116 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसके जवाब में साई सुदर्शन और श्रेयस की फिफ्टी के दम पर भारत ने 16.4 ओवर में मैच जीत लिया। मैच में मिली जीत के बाद कप्तान केएल राहुल काफी खुश नजर आए। उन्होंने बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। बतौर कप्तान राहुल वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका को पिंक वनडे में हराने वाले पहले भारतीय कैप्टन बन गए हैं।
IND vs SA: KL Rahul ने पहले ODI मैच जीतने के बाद क्या कहा?
दरअसल, साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कुछ और रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने मैच जीतने के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि बतौर कप्तान तीन मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका में मिली इस जीत से मैं खुश हूं। हमारा प्लान मैच में स्पिनरों को लाने का था, लेकिन शुरुआत में पिच में बहुत ज्यादा मदद थी और लड़कों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की।इसके साथ ही राहुल ने कहा कि पहले टी20 फिर वनडे और टेस्ट सीरीज होगी और इसी हिसाब से आगे टीम का चयन होगा, लेकिन हम उन प्लेयर्स को मौका देना चाहते हैं, जो अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस कर रहे हैं।
IND vs SA: भारत ने जीत के साथ वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की
भारतीय टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि उनके पक्ष में नहीं रहा। भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए और पूरी टीम केवल 116 रन पर ऑलआउट हो गई।भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट लिए और आवेश खान को 4 सफलता मिली, जबकि कुलदीप ने 1 विकेट हासिल किया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन ने बल्ले से कमाल किया और दोनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 16.4 ओवर पर मै जीत लिया।