IND vs SA: 'मुझे पता है आप क्या बोलना...' T20 World Cup के सवाल पर Rohit Sharma ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगे लोग
IND vs SA Test Series 2023 ब्रेक के बाद रोहित शर्मा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। पिछले हफ्ते रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका पहुंचे और सेंचुरियन में नेट अभ्यास में हिस्सा लिया। कप्तान रोहित ने इंट्रा-स्क्वाड मैच का में भी हिस्सा लिया। 29 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ एक लंबा ब्रेक लिया था। भारत के कप्तान ने वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, रोहित और कोहली को दक्षिण अफ्रीका दौरे के व्हाइट-बॉल क्रिकेट से ब्रेक दिया गया था।
हालांकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। पिछले हफ्ते रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका पहुंचे और सेंचुरियन में नेट अभ्यास में हिस्सा लिया। कप्तान रोहित ने इंट्रा-स्क्वाड मैच का में भी हिस्सा लिया। 29 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया अजीब सवाल
मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए, जब उन्होंने प्रेस को बताया कि टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बेताब है। उनसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सवाल पूछा गया। रोहित के जवाब से वहां उपस्थित सभी लोग हंसने लगे।यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, श्रेयंका और इशाक को मिली एंट्री
रोहित ने दिया अजीबोगरीब जवाब
रोहित ने कहा, अच्छी क्रिकेट खेलने की बेताबी हमेशा रहती है। हर कोई अच्छा करना चाहता है। जब भी हमें मौका मिलता है, हम अच्छा करना चाहते हैं। हर कोई इसके लिए उत्सुक है। मुझे पता है कि आप क्या कहना चाह रहे हैं। मिलेगा, आपका जवाब मिलेगा उसका। इसका जवाब जल्द ही मिलेगा।आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा के टी20I करियर को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। रोहित ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था। उसके बाद से हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि, हार्दिक के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार ने भारतीय टीम की कमान संभाली।
यह भी पढे़ं- SA vs IND: साउथ अफ्रीका में आज तक टेस्ट सीरीज क्यों नहीं जीत पाया है भारत? Sanjay Bangar ने कर दिया खुलासा