Move to Jagran APP

'उम्मीद है वह मुझे गलत साबित...' Sunil Gavaskar ने पहले टेस्ट के लिए इस तेज गेंदबाज की तैयारियों पर जताया संदेह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। भारत 31 साल से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। रोहित बिग्रेड के पास इतिहास रचने का सुनाहरा मौका है। मैच से पहले सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को लेकर चिंता जाहिर की।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 25 Dec 2023 08:27 PM (IST)
Hero Image
सुनील गावस्कर ने प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन पर जताई चिंता। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। गावस्कर का मानना है कि प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं। सुनील गावस्कर ने संदेह जताया कि क्या चोट से वापसी करने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा लंबे स्पेल कर सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। भारत 31 साल से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। रोहित बिग्रेड के पास इतिहास रचने का सुनाहरा मौका है।

प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर जताया संदेह

सुनील गावस्कर ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बड़ा बयान दिया। गावस्कर ने कहा, "मैं प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में निश्चित नहीं हूं। वह चोट से वापस आए हैं। अगर उन्हें दिन में 15-20 ओवर गेंदबाजी करने की आवश्यकता होती है, तो मुझे यकीन नहीं है कि वह ऐसा कर पाएंगे या नहीं। मुझे उम्मीद है कि वह मुझे गलत साबित करेंगे।"

यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'मिलेगा, जल्द ही...' T20 World Cup के सवाल पर Rohit Sharma ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगे लोग

'उम्मीद हो कि वह मुझे गलत साबित करेंगे'

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, क्योंकि अगर कोई मुझे गलत साबित करता है, तो इसका मतलब है कि भारत अच्छा कर रहा है और अगर भारत अच्छा कर रहा है, तो मैं बहुत खुश हूं।

भारतीय टीम में यह हैं तेज गेंदबाज

बता दें कि भारतीय टीम में पांच तेज गेंदबाजों का विकल्प मौजूद है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कु्मार, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर टीम में मौजूद हैं। बुमराह और सिराज ने पिछले कुछ सालों में वनडे और टेस्ट क्रिकेट दमदार गेंदबाजी की है। पूरी संभावना है कि भारत गेंदबाजी आक्रमण में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच सिर्फ एक स्पिनर चुनाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें- इन 5 गेंदबाजों ने IND vs SA टेस्ट सीरीज में मचाई है धूम, कुंबले ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट; लिस्ट में कई दिग्गज शामिल