IND vs SL: 'उसी का फल है जो मैदान पर जलजला...' भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद शमी ने खोला सफलता का राज
श्रीलंका को रिकॉर्ड 302 रन से हराते हुए भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत की इस जीत में जहां बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया तो वहीं गेंदबाजी में शमी ने कहर बरपाया। घातक गेंदबाजी के बाद शमी ने कहा कि इसके पीछे कोई रॉकेट साइंस नहीं है। शमी ने कहा कि साथी गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं।
शमी ने कहा, "सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया करना चाहूंगा। हमने जितनी कड़ी मेहनत की है और जिस लय में हैं, उसी का फल है कि मैदान पर ये जलजला देखने को मिल रहा है। जिस लय में हम गेंदबाजी कर रहे हैं मुझे नहीं लगता कि वो किसी भी टीम को पसंद नहीं आएगा।"
लय चली जाए तो उसे वापस लाना मुश्किल होता है
मोहम्मद शमी ने आगे कहा, "हम सभी साथ में काम करने का मजा ले रहे हैं और आपको ऐसे परिणाम दिख रहे हैं। मैं अपना बेस्ट करने और सही एरिया में गेंद गिराने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट में अगर आपकी लय चली जाए तो उसे वापस लाना काफी मुश्किल होता है।"