IND vs WI: "पैसे और ताकत के बावजूद.." कपिल के बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की लगा दी क्लास
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया करते हुए भारतीय टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने लिखा है कि पैसे और ताकत के बावजूद हम सामान्य चीजों का जश्न मनाने वाले बन चुके हैं। हम एक चैंपियन टीम होने से बहुत दूर हैं। सारी टीमें जीत के लिए खेलती हैं और भारत भी लेकिन इस वक्त में खराब प्रदर्शन के पीछे उनका तरीक और रवैया भी वजह है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 30 Jul 2023 11:06 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल,1-1 पर है। दूसरे मैच में भारत के खराब प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटरों ने खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की। कपिल देव के बाद पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी अपनी भड़ास निकाली है।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया करते हुए भारतीय टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने लिखा है कि पैसे और ताकत के बावजूद हम सामान्य चीजों का जश्न मनाने वाले बन चुके हैं। हम एक चैंपियन टीम होने से बहुत दूर हैं। सारी टीमें जीत के लिए खेलती हैं और भारत भी, लेकिन इस वक्त में खराब प्रदर्शन के पीछे उनका तरीक और रवैया भी वजह है।
Despite the money and power, we have become used to celebrating mediocrity and are far from how champion sides are. Every team plays to win and so does India but their approach and attitude is also a factor for underperformance over a period of time.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) July 30, 2023
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दिया उदाहरण
वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा, "टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय से भारत अन्य दो प्रारूपों में बहुत सामान्य रहा है। बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारे..पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन। न तो हम इंग्लैंड की तरह रोमांचक टीम हैं और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह आक्रमक हैं।"6 विकेट से मिली करारी शिकस्त
बता दें कि दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम प्रबंधन ने कई बदलाव किए। इनमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देना प्रमुख रहा। मध्यक्रम में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया गया। दोनों के बल्ले से रन नहीं निकले। इसके अलावा मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज तेज, उछाल और टर्न लेती पिच पर नहीं चल पाया। पूरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर आउट हो गई।