Move to Jagran APP

3rd T20I में क्यों मिली West Indies को हार? कप्तान Rovman Powell ने बताई वजह, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने तीसरे टी-20 मुकाबले में मिली करारी हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है। पॉवेल का कहना है कि कैरेबियाई बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 10 से 15 रन कम लगाए जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने भारतीय बैटर्स के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की। तीसरे टी-20 को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 09 Aug 2023 06:19 PM (IST)
Hero Image
IND vs WI: कप्तान रोवमेन पॉवेल ने तीसरे टी-20 में मिली हार का ठीकरा बल्लेबाज के सिर फोड़ा है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्कIND vs WI T20I Series 2023: पहले दो मैचों में धांसू प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज की टीम तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में औंधे मुंह गिरी। कैरेबियाई टीम को एकतरफा मैच में भारत के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के आगे एक नहीं चली और टीम इंडिया ने लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया। कैरेबियाई कप्तान रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है।

पॉवेल ने बताई हार की वजह

तीसरे टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद कैरेबियाई कप्तान ने कहा, "हमने 10 से 15 रन कम बनाए। हालांकि, जैसा मैंने पहले भी कहा कि इसका क्रेडिट बैटिंग टीम को जाता है। हमने पूरन को नंबर तीन पर नहीं भेजा, क्योंकि हम जॉनसन चार्ल्स को मौका देना चाहते थे। हम जानते हैं कि पूरन क्या कर सकते हैं और वह किस कदर की फॉर्म में हैं। हमने जरूरत से ज्यादा पेस के साथ गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान कर दिया।"

सूर्या ने एकतरफा बनाया मैच

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एकतरफा बनाया। सूर्या ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 44 गेंदों पर 188 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 83 रन कूटे। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने 10 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए। सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी निभाई।

तिलक और सूर्यकुमार के बीच हुई इस पार्टनरशिप ने वेस्टइंडीज को मैच से पूरी तरह से आउट कर दिया। तिलक ने 37 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, पांच मैचों की सीरीज में अभी भी कैरेबियाई टीम 2-1 से आगे है।