Move to Jagran APP

'एक साल में तीन ICC फाइनल...' अपने आखिरी मैच से पहले Rahul Dravid ने कही मन की बात, खिलाड़ियों को दिया खास संदेश

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल में भारतीय टीम द्वारा तीनों प्रारूपों में दिखाई गई निरंतरता से खुश हैं। द्रविड़ ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Sat, 29 Jun 2024 08:46 AM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2024 08:46 AM (IST)
कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के साथ आखिरी मैच।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में लगातार दमदार प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय टीम की सराहना की। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ICC टूर्नामेंटों (T20 विश्व कप 2024 सहित) में तीन बार फाइनल में पहुंचा है। साथ ही आईसीसी रैंकिंग में टीम को तीनों प्रारूपों में पहला स्थान मिला।

बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए द्रविड़ ने भारतीय टीम की सराहना की और भारतीय क्रिकेटरों को शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे 2024 के टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन 2023 में अपने घरेलू विश्व कप के प्रदर्शन जैसा ही है।

'इसका श्रेय लड़कों को'

द्रविड़ ने मैच से पहले कहा, मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है कि हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। कई सालों से, खासकर पिछले साल, तीनों प्रारूपों में नंबर एक होना, फाइनल में खेलना अच्छी बात है। इसका श्रेय लड़कों को जाता है। फाइनल से पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि हम शारीरिक, मानसिक और सामरिक रूप से खेल के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- SA vs IND Final: बारबाडोस में इंद्रदेव मेहरबान, केंसिंग्टन ओवल का ड्रेनेज सिस्‍टम आएगा काम; बारिश रुकने के इतने समय बाद शुरू हो जाएगा मैच

कोच के रूप में आखिरी मैच

बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल भारत के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का आखिरी मैच होगा। क्योंकि उन्होंने टीम के साथ अपना अनुबंध बढ़ाने से मना कर दिया है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को द्रविड़ की जगह लेने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में से एक माना जा रहा है। द्रविड़ के सम्मान में बीसीसीआई ने एक खास वीडियो भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें- SA vs IND Final 2024: अर्शदीप सिंह से लेकर तबरेज शम्सी तक, इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.