IND vs NZ: T20I सीरीज को लेकर वसीम जाफर ने कहा, सूर्या-सिराज ने लूटी महफिल तो पंत पर था दबाव
IND vs NZ सीरीज खत्म होने के बाद भारत के लिए क्या पॉजिटिव रहा और क्या निगेटिव रहा इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी राय दी। जाफर ने हार्दिक की कप्तानी से लेकर सिराज की गेंदबाजी और पंत के खराब प्रदर्शन की बात की।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 23 Nov 2022 12:45 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। हाल ही में न्यूजीलैंड में समाप्त हुई तीन मैच की T20I सीरीज, 1-0 से भारत के नाम रही। भारत के सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था। बतौर कप्तान हार्दिक ने दूसरी सीरीज जीती है। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती थी।
सीरीज खत्म होने के बाद भारत के लिए क्या पॉजिटिव रहा और क्या निगेटिव रहा, इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी राय दी। इएसपीएनक्रिकइनफो के एक कार्यक्रम में जाफर ने सीरीज में क्या खोया क्या पाया पर विस्तार से जानकारी दी।
"हार्दिक की कप्तानी लाजवाब"
जाफर ने बताया कि, “हार्दिक एक बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होंने खेल के दौरान दिखाया कि वह इस खेल को अब और बेहतर समझने लगे हैं। जिस तरह से बॉलिंग में परिवर्तन किया, बारिश से बाधित मैच में आक्रमक बैटिंग की। इससे जाहिर होता है कि वह खेल की परिस्थितियों को समझने लगे हैं।”
जाफर ने आगे कहा, “सूर्या का लगातार अच्छा प्रदर्शन भारत के लिए अच्छा है। उनकी बैटिंग आउट स्टैडिंग है। इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अपनी छाप छोड़ी है। दो मैच में सिराज ने 5 की इकोनॉमी से 41 रन देते हुए 6 विकेट लिए। जाफर ने कहा कि, अर्शदीप सिंह ने भी प्रभावित किया है। उसके वापसी करना आता है।”