Move to Jagran APP

IND vs NZ: T20I सीरीज को लेकर वसीम जाफर ने कहा, सूर्या-सिराज ने लूटी महफिल तो पंत पर था दबाव

IND vs NZ सीरीज खत्म होने के बाद भारत के लिए क्या पॉजिटिव रहा और क्या निगेटिव रहा इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी राय दी। जाफर ने हार्दिक की कप्तानी से लेकर सिराज की गेंदबाजी और पंत के खराब प्रदर्शन की बात की।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 23 Nov 2022 12:45 PM (IST)
Hero Image
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर। फाइल फोटो।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। हाल ही में न्यूजीलैंड में समाप्त हुई तीन मैच की T20I सीरीज, 1-0 से भारत के नाम रही। भारत के सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था। बतौर कप्तान हार्दिक ने दूसरी सीरीज जीती है। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती थी।

सीरीज खत्म होने के बाद भारत के लिए क्या पॉजिटिव रहा और क्या निगेटिव रहा, इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी राय दी। इएसपीएनक्रिकइनफो के एक कार्यक्रम में जाफर ने सीरीज में क्या खोया क्या पाया पर विस्तार से जानकारी दी।

"हार्दिक की कप्तानी लाजवाब"

जाफर ने बताया कि, “हार्दिक एक बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होंने खेल के दौरान दिखाया कि वह इस खेल को अब और बेहतर समझने लगे हैं। जिस तरह से बॉलिंग में परिवर्तन किया, बारिश से बाधित मैच में आक्रमक बैटिंग की। इससे जाहिर होता है कि वह खेल की परिस्थितियों को समझने लगे हैं।”

जाफर ने आगे कहा, “सूर्या का लगातार अच्छा प्रदर्शन भारत के लिए अच्छा है। उनकी बैटिंग आउट स्टैडिंग है। इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अपनी छाप छोड़ी है। दो मैच में सिराज ने 5 की इकोनॉमी से 41 रन देते हुए 6 विकेट लिए। जाफर ने कहा कि, अर्शदीप सिंह ने भी प्रभावित किया है। उसके वापसी करना आता है।”

"हुड्डा ने किया बेहतर, पंत पर है दबाव"

दीपक हुड्डा को लेकर जाफर ने कहा कि, “आने वाले समय में वह बेहतर कर सकता है। अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से भारत को मैच जीता सकता है। इस सीरीज में कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे हैं।" जाफर ने भारत के निगेटिव पक्ष पर भी चर्चा की।

पंत के लगातार खराब प्रदर्शन पर कहा कि, “वह एक मैच विजेता हैं, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर रहे हैं। उन्हें नया रोल दिया गया है। पहले वह 3 या 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। अब उनसे ओपनिंग करवाई जा रही है। अगर संजू सैमसन को बैठाकर पंत के मौका दिया जा रहा है तो हमें धैर्य रखना होगा। पंत दबाव में हैं, लेकिन हमें टाइम देना होगा।”

यह भी पढ़ें- Ind vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने जीता 'प्लेयर आफ द सीरीज' का खिताब, टी20 सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: संजू और उमरान को मौका न देने पर बोले हार्दिक, यह मेरी टीम है कौन क्या बोल रहा; फर्क नहीं पड़ता