Move to Jagran APP

England के खिलाफ टीम इंडिया के टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे Shreyas Iyer या नहीं, बल्लेबाज ने सेलेक्शन को लेकर कही दिल की बात

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ना तो अफगानिस्तान के विरुद्ध टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से परेशान हैं और ना ही दक्षिण अफ्रीका में लचर प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। अय्यर को अफगानिस्तान के विरुद्ध चल रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 16 Jan 2024 10:21 AM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर श्रेयस अय्यर ने प्रतिक्रिया दी।(फोटो सोर्स: जागरण)
पीटीआई, मुंबई। श्रेयस अय्यर ना तो अफगानिस्तान के विरुद्ध टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से परेशान हैं और ना ही दक्षिण अफ्रीका में लचर प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर ज्यादा चिंतित हैं।

अय्यर को अफगानिस्तान के विरुद्ध चल रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया और मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि उनके बाहर होने का संबंध भारत के शीर्ष क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार से है।

मैं वर्तमान के बारे में सोचता हूं: अय्यर

रणजी ट्राफी में आंध्र के विरुद्ध मुंबई की जीत के बाद अय्यर ने कहा, 'देखिए, मैं वर्तमान के बारे में सोचता हूं। मैंने वह मैच पूरा कर लिया है जो मुझे खेलने के लिए कहा गया था। मैं आया और मैं खेला इसलिए मैं जो कर रहा हूं उससे खुश हूं।'

'पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में नहीं सोचा'

उन्होंने कहा, 'एक समय में एक मैच पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में नहीं सोचा जाए। टीम केवल पहले दो मैच के लिए है। लक्ष्य शुरुआती दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और फिर बाकी मैचों के लिए तत्पर रहना होगा।'

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: 'सभी राम भक्तों को मेरा प्रणाम', हरभजन सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए PM मोदी को दी बधाई