'भारत भाग्यशाली है कि उसके पास...' Rohit-Kohli के बजाय ENG के पूर्व कप्तान ने इन 2 खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात
पिछले साल ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके घुटने की सर्जरी की गई। फिलहाल वह पूरी तरह ठीक हैं और रिहैब पर हैं। उन्हें दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पैड उठाते हुए देखा गया था। इससे फैंस की उम्मीद बढ़ गई है कि वह 2024 आईपीएल में दिल्ली की जर्सी पहने हुए खेलते दिखाई दे सकते हैं।
पूरा विश्व ऋषभ पंत की वापसी का कर रहा इंतजार
ऋषभ पंत की वापसी को लेकर जहां फैंस रोमांचित हैं तो वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऋषभ को लेकर बड़ी बात कही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि पूरा विश्व ऋषभ की वापसी का इंतजार है। आईसीसी ने हुसैन के हवाले से यह बात कही।रिकी पोंटिंग लेते हैं फिटनेस की खबर
हुसैन ने कहा, वह एक गंभीर दुर्घटना थी। पूरी दुनिया की सांसें अटक गई थीं। आप सोशल मीडिया पर देखें तो वह पहले अपने कदमों पर खड़े होते हुए दिखाई देते है, फिर जिम में और फिर क्रिकेट खेलते हुए। रिकी पोंटिंग लगातार उनके सम्पर्क में हैं। एशेज सीरीज के दौरान मैंने देखा था, रिकी उन्हें मैसेज भेज रहे थे, वह लाजवाब खिलाड़ी है।
'भारत भाग्यशाली है कि उसके पास राहुल और पंत हैं'
यह भी पढ़ें- IND vs SA: केपटाउन में 30 साल से एक जीत को तरस रही Team India, शर्मनाक रहा है रिकॉर्ड; कैसे होगा टेस्ट सीरीज बराबर करने का सपना साकार?हुसैन ने कहा, भारत ने उनके ( ऋषभ पंत) बिना अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि केएल आए हैं और सभी प्रारूपों में शानदार रहे हैं। भारत भाग्यशाली है कि उनके पास ये दोनों हैं, लेकिन ऋषभ पंत अपनी चोट के चलते मैदान से बाहर हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वह मैदान पर वापसी करेंगे।