Rishabh Pant Recovery Story Video: 'मां को डर था कि बेटा दोबारा चल पाएगा या नहीं', Rishabh Pant ने ऐसे जीती जंग
IPL 2024 ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी करने वाले हैं। कार हादसे के बाद पंत की वापसी का सफर बहुत कठिन था। उन्हें पूरी तरह फिट होने में मदद करने वाले मेडिकल स्टाफ ने उनकी इच्छाशक्ति और मानसिक दृढता की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि थकाऊ रिकवरी प्रक्रिया के बावजूद पंत ने हार नहीं मानी।
'मां को डर था की बेटा दोबारा चलेगा या नहीं'
पर्डीवाला ने कहा, एक सर्जन होने के नाते हमारा काम मरीज और उसके परिवार को चोट के बारे में सही जानकारी देना होता है। ऋषभ की मां को यह चिंता थी की उनका बेटा दोबारा नहीं चल सकेगा। मैंने उनसे कहा था कि चोट बहुत गंभीर हैं लेकिन हम पूरी कोशिश करेंगे।
The Greatest Comeback Story
In Part 1 of the #MiracleMan, we chronicle the tireless efforts of the resilient medical team that made @RishabhPant17’s remarkable return to cricket possible. As Rishabh defies the odds in the face of adversity, the men behind the scenes unveil their… pic.twitter.com/9ylCvW2zO8
— BCCI (@BCCI) March 14, 2024
सकारात्मक सोच ने बदल दिया पूरा जीवन
एनसीए के फिजियो धनंजय कौशिक ने कहा, पंत का सकारात्मक रवैया देखकर वह दंग रह गए थे। हादसे में उसका कोई लिगामेंट नहीं बचा था। मुझे लगाता है कि अगर कोई इस हादसे के बद वापसी कर सकता था तो वह ऋषभ पंत ही था क्योंकि वह बहुत सकारात्मक था। इस हादसे के बाद वह एक बेहतर इंसान बना है।