जस्सी जैसा कोई नहीं... Irfan Pathan भी हुए बूम-बूम बुमराह के मुरीद, बोले- भारतीय तेज गेंदबाज के एटीट्यूड से हो गया है प्यार
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार रहा। बुमराह ने अपनी आग उगलती गेंदों से जमकर कहर बरपाया और केपटाउन में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। बुमराह की घातक गेंदबाजी के फैन इरफान पठान भी हो गए हैं। पठान का कहना है कि उन्हें बुमराह के एट्टीयूड से प्यार हो गया है।
इरफान पठान हुए बुमराह के मुरीद
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए बुमराह की जमकर तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, "अगर आप सर्जरी के बाद लाल गेंद की क्रिकेट को सबसे ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, तो बॉलिंग में आपसे बड़ा ब्रांड एम्बेसडर नहीं हो सकता। अगर हर देश के पास बुमराह जैसा गेंदबाज हो जाए, तो टेस्ट क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा।"
पूर्व गेंदबाज को पसंद आया बुमराह का एटीट्यूड
इरफान पठान ने आगे कहा, "मुझे जसप्रीत बुमराह के एट्टीयूड से प्यार हो गया है। खासतौर पर जिस तरह से उन्होंने सर्जरी से लौटने के बाद गेंदबाजी की है। वह सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी प्रेरणास्त्रोत हैं।" बुमराह का प्रदर्शन सर्जरी से लौटने के बाद कमाल का रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में भी भारतीय तेज गेंदबाज ने जमकर कहर बरपाया था।