इरफान पठान ने चयनकर्ताओं को दी सलाह, कहा- भारतीय टीम में विश्व कप के लिए दो कलाई स्पिनर होने जरूरी
इरफान पठान ने कहा मैं दो कलाई के स्पिनरों को खेलते हुए देखना चाहूंगा जो मेरी अंतिम एकादश में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव होंगे। अगर आप बिश्नोई के आंकड़े देखो तो वह काफी अच्छे थे। पठान राजस्थान रायल्स के युजवेंद्रा सिंह चहल को विश्व कप के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। पठान ने कहा कि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को चुनना आवश्यक है।
मुंबई, प्रेट्र। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड को के लिए अपनी टीम में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ दो कलाई के स्पिनरों को चुनना चाहिए। टीम की घोषणा की तिथि एक मई है, जिससे दो जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के संयोजन को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।
पठान ने कहा, 'आपको पांच अच्छे गेंदबाजों की आवश्यकता है, जो बेहद आवश्यक हैं। आपके विकेटकीपिंग विकल्प क्या हैं? जब आप रविंद्र जडेजा के आठवें नंबर और बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेलने की बात कर रहे हो तो मैं कहूंगा कि दो कलाई के स्पिनरों को मौका दिया जाए।
रवि बिश्नोई को टीम में लेने की कही बात
उन्होंने कहा, 'मैं दो कलाई के स्पिनरों को खेलते हुए देखना चाहूंगा जो मेरी अंतिम एकादश में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव होंगे। अगर आप बिश्नोई के आंकड़े देखो, तो वह काफी अच्छे थे।'यह भी पढे़ं- कौन हैं Sajeevan Sajana? जिन्हें मिली भारतीय टीम की कैप, पिता ऑटो चालक और मां हैं पार्षद; फिल्मी दुनिया से भी रहा है नाता
यद्यपि पठान राजस्थान रायल्स के युजवेंद्रा सिंह चहल को विश्व कप के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। पठान ने कहा कि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को चुनना आवश्यक है। उन्होंने कहा, 'केवल एक ही ऐसे खिलाड़ी (तेज गेंदबाज) है, जिसके चयन के बारे में आप निश्चित हो सकते हो और वो हैं बुमराह, लेकिन बुमराह के अलावा आपको कम से कम दो तेज गेंदबाज चाहिए, जो नियमित अंतिम एकादश का हिस्सा बन सके।'