Move to Jagran APP

World Cup 2023 में इस भारतीय बैटर की बोलेगी तूती, लगाएगा रनों का अंबार! Irfan Pathan ने कर डाली है भविष्यवाणी

इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम का आगाज होने जा रहा है। भारत की धरती पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें रहने वाली हैं। बल्लेबाज से लेकर कई ऐसे गेंदबाज हैं जो टूर्नामेंट में अपने दमदार खेल से चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 03 Oct 2023 08:11 PM (IST)
Hero Image
इरफान पठान का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम का आगाज होने जा रहा है। भारत की धरती पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें रहने वाली हैं। बल्लेबाज से लेकर कई ऐसे गेंदबाज हैं, जो टूर्नामेंट में अपने दमदार खेल से चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे। इस बीच, भारत के पूर्व बॉलर इरफान पठान ने उस बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है, जो इस मेगा इवेंट में रनों का अंबार लगा सकता है।

इरफान पठान ने किस पर खेला दांव?

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उनके हिसाब से वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकलेंगे। पठान के अनुसार, कोहली के पास काफी अनुभव मौजूद है, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत साबित होगा। इरफान के अलावा फाफ डुप्लेसी का भी मानना है कि विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली ही होंगे।

शानदार फॉर्म में किंग कोहली

विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2023 में किंग कोहली का बल्ला जमकर बोला था। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से खूब तबाही मचाई थी और शतकीय पारी खेली थी। विराट ने 94 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 122 रन कूटे थे। अपनी आतिशी पारी के दौरान भारत के पूर्व कप्तान ने 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के भी जमाए थे।

यह भी पढ़ेंटीम इंडिया को समझ आई थी एक रन की कीमत, Kapil Dev का फैसला बना था हार की वजह, नहीं मानी थी Ravi Shastri की बात

बड़े टूर्नामेंट में चलता है विराट का बल्ला

विराट कोहली का बल्ला हमेशा से ही बड़े टूर्नामेंट में जमकर बोला है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में विराट ने एकबार फिर इस बात को साबित करके दिखाया था। 2019 में खेले गए 50 ओवर के विश्व कप में भी कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। यही वजह है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी विराट के कंधों पर होगी।