James Anderson ने अपने विदाई टेस्ट से पहले दिया बेहद इमोशनल बयान, कहा- 'मेरा पूरा ध्यान इस पर रहेगा कि...'
जेम्स एंडरसन अपना आखिरी टेस्ट खेलने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट शुरू होने से पहले एंडरसन ने बेहद भावुक बयान दिया है। एंडरसन ने कहा कि वो संन्यास का फैसला लेकर खुश हैं। जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लिए हैं और संन्यास के बाद वो इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़ सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मजाकिया लहजे में कहा कि वो अपना पूरा ध्यान बेहतर गेंदबाजी करने पर लगा रहे हैं। एंडरसन ने साथ ही कहा कि जब क्रिकेट से उनकी विदाई होगी तो वो खुद को रोने से रोकना पसंद करेंगे।
जेम्स एंडरसन 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स पर पहला टेस्ट खेला जाएगा। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं और उनका लक्ष्य अपने आखिरी टेस्ट में शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगा।
जेम्स एंडरसन ने क्या कहा
जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि वो वह अपने आखिरी मैच के लिए सहज महसूस कर रहे हैं और मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। तेज गेंदबाज ने कहा कि उनका लक्ष्य टीम को जीत दिलाने का होगा क्योंकि वो जानते हैं कि मैच के बाद भावनाएं बदल चुकी होंगी।यह भी पढ़ें: James Anderson में क्या खूबी है, जो उन्हें सबसे अलग बनाती है? इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा खुलासा
मेरा ध्यान इस पर रहेगा: एंडरसन
एंडरसन ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों से मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है। मैं खेल के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मेरे लिए बड़ी बात होगी कि अच्छी गेंदबाजी करूं और टीम को मैच जिताऊं। मेरा पूरा ध्यान इसी पर लगा है। मुझे विश्वास है कि मैच के बाद भावनाएं बदलेंगी। तो मेरा ध्यान खुद को रोने से रोकने पर रहेगा।''करियर पर गर्व: एंडरसन
42 साल के तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें अपने करियर पर गर्व है और वह ऊंचे स्तर पर अपना करियर समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''मैं अपना 188वां टेस्ट मैच खेलूंगा और मुझे इस पर गर्व है। मैं खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं कि बेहतर प्रदर्शन कर सकूं। भले ही मेरा एक मैच बचा हो, लेकिन मेरी कोशिश कड़ी ट्रेनिंग करने की है।''