Move to Jagran APP

James Anderson on Sachin Tendulkar: जेम्‍स एंडरसन ने इस भारतीय को गेंदबाजी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कुछ दिन में संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहना है कि उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के विरुद्ध गेंदबाजी का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध ला‌र्ड्स में इंग्लैंड के लिए अपना 188वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे।

By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 11 Jul 2024 09:02 PM (IST)
Hero Image
जेम्‍स एंडरसन खेल रहे करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच। इमेज- सोशल मीडिया
 पीटीआई, लंदन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कुछ दिन में संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहना है कि उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के विरुद्ध गेंदबाजी का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध ला‌र्ड्स में इंग्लैंड के लिए अपना 188वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंकाई खेमे में मची खलबली, वानिंदु हसरंगा ने इस वजह से छोड़ दी कप्‍तानी

एंडरसन ने भले ही तेंदुलकर को नौ मौकों पर आउट किया हो लेकिन वह भारतीय मास्टर ब्लास्टर के विरुद्ध कोई तय योजना नहीं बना सके थे। जब एंडरसन से पूछा गया कि गेंदबाजी के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन रहा तो उन्होंने कहा, 'मुझे कहना ही होगा कि सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।'

ये भी पढ़ें: SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल