Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

James Anderson जाते-जाते Virat Kohli को लेकर बहुत बड़ी बात बोल गए, कहा- "लगता था मैं उसे हर गेंद पर आउट..."

जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया है। लेकिन जाते-जाते एंडरसन ने भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है। ये दोनों जब-जब टकराए तब-तब पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इन पर थीं। इन दोनों की राइवलरी काफी दमदार मानी जाती है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 13 Jul 2024 12:31 PM (IST)
Hero Image
जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान (PC- X Accounts)

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में कुछ राइवलरी ऐसी होती हैं जो हमेशा याद रहती हैं। इनको देखकर ही मजा आता है। जेम्स एंडरसन और विराट कोहली की प्रतिद्वंद्विता भी कुछ ऐसी ही थी। विराट कोहली मौजूदा समय के महान बल्लेबाज। एंडरसन की गिनती भी महान तेज गेंदबाजों में होती है। एंडरसन ने लॉर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद अपना इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। इसके बाद दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कोहली के साथ अपनी राइवलरी को लेकर बात रखी है।

साल 2014 में जब कोहली ने पहली बार इंग्लैंड का दौरा किया था तब एंडरसन ने उन्हें काफी परेशान किया था। इसके बाद लेकिन कोहली ने वापसी की और जब 2018 में वह इंग्लैंड गए तो एंडरसन को परेशान कर दिया। एंडरसन एक भी बार कोहली को आउट नहीं कर पाए। इन दोनों की प्रतिद्वंद्विता का लुत्फ पूरा क्रिकेट जगत लेता था। एक स्विंग का बादशाह तो एक रनों का अंबार लगाने में माहिर।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में बिगड़े हालात, जांच से पहले ही ICC के दो विकेट गिरे

एंडरसन ने क्या कहा

लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद एंडरसन ने उनकी और कोहली के बीच की प्रतिस्पर्धा पर भी बात की। उन्होंने कहा, "आप काफी उतार-चढ़ाव देखते हैं। कुछ सीरीजों में आप शानदार महसूस करते हैं और कुछ में नहीं, बल्लेबाज आपसे बेहतर कर जाता है। विराट कोहली जब शुरुआत में आए थे तो मुझे लगता था कि मैं उन्हें हर बॉल पर आउट कर सकता हूं। लेकिन हाल ही में मुझे लगा कि मैं उन्हें आउट ही नहीं कर सकता। आप काफी छोटा महसूस करते हो।"

ऐसी रही राइवलरी

कोहली और एंडरसन पहली बार साल 2014 में आमने-सामने हुए थे। इस दौरान 10 पारियों में एंडरसन ने पांच बार कोहली को आउट किया था। 2016 में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई तो कोहली ने एंडरसन पर काफी रन बनाए। 2018 में टीम इंडिया ने फिर इंग्लैंड का दौरा किया और इस बार सभी को इंतजार था कि कोहली किस तरह से एंडरसन का सामना करते हैं। कोहली ने इस बार डटकर उनका सामना किया। एंडरसन इस बार कोहली को एक भी बार आउट नहीं कर पाए और कोहली के बल्ले से इस दौरे पर 700 से ज्यादा रन निकले। तीन साल बाद 2021 में एंडरसन ने कोहली को इंग्लैंड में दो बार आउट किया।

यह भी पढ़ें- Jhulan Goswami को मिली नई जिम्मेदारी, विदेश में जाकर करेंगी गौतम गंभीर वाला काम, जानिए डिटेल्स