जसप्रीत बुमराह ने वापसी के सवाल पर एलन विल्किंस का उड़ाया मजाक! कहा- केवल 10-11 महीने था बाहर
टीम इंडिया की जीत पर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेहद खुश दिखे। बुमराह एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मैच के बाद बोलते हुए बुमराह ने अपनी वापसी पर खुशी जताई। मैच प्रेजेटेंशन के दौरान एक अजीब पल देखने को मिला। जब बुमराह ने अपनी वापसी का सही समय बताया।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 24 Aug 2023 09:24 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच बारिश के चलते बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया है। भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की। यह तीसरा मौका है जब भारत ने आयरलैंड के खिलाफ उसी के घर में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले दो बार भारत ने आयरलैंड में टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
टीम इंडिया की जीत पर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेहद खुश दिखे। बुमराह एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मैच के बाद बोलते हुए, बुमराह ने अपनी वापसी पर खुशी जताई।
एलन विल्किंस को किया सही
मैच प्रेजेटेंशन के दौरान एक अजीब पल देखने को मिला। जब होस्ट एलन विल्किंस ने कहा कि बुमराह लगभग एक साल चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहे। इस पर बुमराह ने टोकते हुए कहा कि यह केवल '10-11' महीने थे।बुमराह ने जताई खुशी
कप्तान जसप्रीत ने कहा, "एक साल नहीं, 10-11 महीने (हंसते हुए)। जब खिलाड़ी इतने आश्वस्त होते हैं और वे मुझे बताते हैं कि क्या करना है, तो मेरा काम आसान हो जाता है।" 11 महीने की लंबी चोट के बाद बुमराह एक्शन में लौट आए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कप्तानी को लेकर कोई अतिरिक्त दबाव महसूस होता है। बुमराह ने कहा कि वह फिर से मेन इन ब्लू का नेतृत्व करना 'पसंद' करेंगे।
आयरलैंड दौरा खत्म होने के बाद भारत अब एशिया कप में 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा। एशिया कप खेलने से पहले भारतीय टीम बैंगलोर में इकट्ठा होगी। वहां 25 अगस्त से एक कैंप में भाग लेगी।