जोफ्रा आर्चर अब पहले जैसे नहीं रहेंगे, चोट ने तूफानी गेंदबाज को बदल डाला, इंग्लैंड के कप्तान का बड़ा खुलासा
जोफ्रा आर्चर ने पिछले साल आईपीएल में हिस्सा लिया था। वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। लेकिन बीच में चोटिल हो गए थे और इसलिए पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे। आर्चर ने अब वापसी कर ली है और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में वह मैदान पर उतरे। उनको लेकर कप्तान जोस बटलर ने बड़ी बात कह दी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जोफ्रा आर्चर. ये नाम जब भी लिया जाता है जेहन में एक ऐसे गेंदबाज की छवि आती है जो बल्लेबाजों के लिए काल है। उनकी तूफानी तेजी। उनकी खतरनाक बाउंसर। एशेज सीरीज में आर्चर ने जो हाल स्टीव स्मिथ का किया था वो कोई भूल नहीं सकता। ये गेंदबाज बीते एक साल से चोटिल था और अब वापसी कर चुक है, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि आर्चर अब पहले जैसे नहीं रहेंगे।
आर्चर ने पिछले साल आईपीएल में हिस्सा लिया था। वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। लेकिन बीच में चोटिल हो गए थे और इसलिए पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे। आर्चर ने अब वापसी कर ली है और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में वह मैदान पर उतरे।यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से पहले jos Buttler को सता रहा है डर, England के साथ कहीं दोबारा न हो जाए हादसा, खिलाड़ियों को दी नसीहत
पहले जैसे नहीं रहेंगे आर्चर
इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि आर्चर को देख उन्हें अच्छा लगा, लेकिन अब वह पहले जैसे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के लिए दोबारा विकेट लेने पर आप उनकी खुशी को देख सकते हैं। लेकिन हमें इन भावनाओं पर काबू करना होगा क्योंकि वह वापसी में शुरुआत से ही पहले जैसे नहीं रहेंगे।"पाकिस्तान के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए मैच में आर्चर ने वापसी की थी। इस मैच में आर्चर ने 28 रन देकर दो विकेट लिए थे। उन्होंने आखिरी ओवर में मोहम्मद आमिर की गेंदों पर जमकर बल्ला भी चलाया था और 12 रन बनाए थे।
वर्ल्ड कप में दिखेगा जलवा
आर्चर को अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है। उन पर इंग्लैंड की गेंदबाजी का भार होगा। अगर आर्चर अपनी पूरी लय में गेंदबाजी करते हैं तो दूसरी टीमों के बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं। हालांकि वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है और इसलिए आर्चर का वो तूफानी अंदाज देखने को न मिले जिसके लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन आर्चर वेस्टइंडीज के ही हैं और जानते हैं कि वहां कैसे गेदंबाजी करनी है।
यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली की सलाह आएगी BCCI के काम, कोच सेलेक्ट करना होगा आसान, 'दादा' ने आखिर ऐसा क्या कह दिया