IPL 2024: जसप्रीत बुमराह की पोस्ट के बाद पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा- कुछ तो जरूर हुआ है तभी उसे बुरा लगा
श्रीकांत ने एमआई में जसप्रीत बुमराह की स्थिति की तुलना सीएसके में रवींद्र जड़ेजा से की और विश्वास जताया किया कि टीम प्रबंधन इस मुद्दे को हल करेगा। उन्होंने आगे बुमराह के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में कोई भी खिलाड़ी आहत महसूस करेगा। श्रीकांत का मानना है कि बुमराह रोहित के बाद एमआई का कप्तान बनने की सोच रहे थे।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, आपको जसप्रीत बुमराह जैसा दूसरा क्रिकेटर नहीं मिल सकता। चाहे टेस्ट हो या सफेद गेंद वाला क्रिकेट, वह सर्वश्रेष्ठ में से एक है। उन्हें लग रहा होगा कि वह एमआई के साथ रुके रहे, लेकिन फ्रेंचाइजी अब किसी ऐसे व्यक्ति का जश्न मना रही है जो चला गया और वापस आ गया।
रवींद्र जडेजा से की तुलना
श्रीकांत ने कहा, कुछ ना कुछ जरूर हुआ होगा
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'वो चोटिल हो गया था इसलिए मैक्सवेल से...' जीत के बाद मैथ्यू वेड ने किया बड़ा खुलासा, अगले मैच को लेकर कही यह बातश्रीकांत ने कहा, सीएसके में रवींद्र जडेजा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, लेकिन टीम प्रबंधन और कप्तान ने आकर सब कुछ सुलझा लिया। मेरी राय में, क्या होगा... मुझे यकीन है कि टीम प्रबंधन पांड्या, बुमराह और के साथ बैठेगा। रोहित और चीजों को सुलझाएं। हार्दिक पांड्या के वापस आने के बाद, बुमराह सोच सकते हैं, मैं उस टीम की कप्तानी कर सकता था। अगर वह नाराज हो रहा है, तो जाहिर है, कुछ न कुछ अवश्य हुआ होगा।