T20 World Cup 2024 अब बदलने वाला है, साउथ अफ्रीकी दिग्गज का दावा, जानिए क्यों कहा ऐसा
अमेरिका में अभी हालांकि मैच खत्म नहीं हुए हैं। फ्लोरिडा में अभी मैच होने हैं। भारत और कनाडा के बीच ग्रुप-ए का मैच फ्लोरिडा में खेला जाना है। फ्लोरिडा में हालांकि पहले भी मैच हुए हैं और यहां स्थाई स्टेडियम है। भारत यहां आठ टी20 मैच खेल चुका है जिसमें से पांच में उसे जीत और तीन में हार मिली है।
पीटीआई, किंग्स्टन: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को टी-20 विश्व कप के सुपर-8 चरण में प्रतिस्पर्धी स्कोर देखने की आशा है, क्योंकि वेस्टइंडीज की पिचों की प्रकृति टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण में इस्तेमाल की गई ड्रॉप इन' पिच से अधिक निरंतर होंगी।
न्यूयार्क की पिचों पर अत्यधिक उछाल से रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा था। अब सुपर-8 के मैच कैरेबियाई स्थलों पर खेले जाएंगे। न्यूयॉर्क पर हालांकि रबाडा सहित साउथ अफ्रीका के बाकी गेंदबाजों ने अच्छा किया था लेकिन टीम की बल्लेबाजी ने निराश किया था।
यह भी पढ़ें- सिद्धू चलाएगा जहाज... हरभजन सिंह ने की दिग्गज क्रिकेटर की मिमिक्री, वसीम जाफर की भी छूट गई हंसी
संतुलित पच पर खेलना जरूरी
रबाडा ने कहा कि अच्छा खेल देखने के लिए संतुलित पिच पर खेलना जरूरी है। रबाडा ने कहा, 'मुझे आशा है कि परिस्थितियां थोड़ी अच्छी होगी क्योंकि अमेरिका में 'ड्रॉप इन' पिचें थीं। आपको नहीं पता कि ऐसी पिचें किस तरह से बर्ताव करेंगी। उन्होंने कहा, "अब आपके पास ऐसा मैदान होगा, जो वर्षों से बना हुआ है और आपको शायद और प्रतिस्पर्धी स्कोर देखने को मिलेंगे।"
रबाडा ने कहा कि बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला देखने के लिए संतुलित पिच पर खेलना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "आप ऐसा मैच चाहते हो, जिसमें पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को समान लाभ मिले और यही क्रिकेट का खेल भी होता है।"
फ्लोरिडा में भी मैच
अमेरिका में अभी हालांकि मैच खत्म नहीं हुए हैं। फ्लोरिडा में अभी मैच होने हैं। भारत और कनाडा के बीच ग्रुप-ए का मैच फ्लोरिडा में खेला जाना है। फ्लोरिडा में हालांकि पहले भी मैच हुए हैं और यहां स्थाई स्टेडियम है। भारत यहां आठ टी20 मैच खेल चुका है जिसमें से पांच में उसे जीत और तीन में हार मिली है।
यह भी पढ़ें- '10-15 बॉल में बदल देता खेल', पाकिस्तानी क्रिकेटर की तारीफ करते नहीं थके Harbhajan Singh, कहा- ऐसी काबिलियत किसी में नहीं