1st T20 में हार के बाद पूर्व खिलाड़ी ने लगाई Team India की क्लास, Hardik Pandya की कप्तानी पर भी खड़े किए सवाल
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम को आड़े हाथों लिया है। अकमल ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। इसके बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने संजू सैमसन को बैटिंग ऑर्डर में नंबर छह पर भेजने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।
टीम रणनीति पर उठाए कामरान ने सवाल
कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जब भारतीय टीम चेज के लिए मैदान पर उतरी, तो मुझे कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट सभी ओवर कॉन्फिडेंट दिखाई दिए। उनको देखकर ऐसा लगा कि मानो उन्होंने सोचा कि यह टोटल तो कुछ भी नहीं है। आपको प्लान करना पड़ता है, जो मुझे बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिया। मैंने प्रयोग होते हुए देखे, पर आपको प्रयोग के साथ-साथ प्लानिंग भी करनी होती है। आपको प्लेयर्स के रोल प्लान करने पड़ते हैं, चाहे वो खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहा हो या फिर कमबैक ही क्यों ना कर रहा हो।"
हार्दिक की कप्तानी पर उठाए सवाल
अकमल ने संजू सैमसन को बैटिंग ऑर्डर में इतने नीचे भेजने को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या के फैसले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "जब मैं संजू सैमसन की बात करता हूं, तो क्या वो आईपीएल में नंबर छह पर खेलते हैं? वह टॉप चार में खेलते हैं, उनको वहां पर मौका दीजिए। अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं, तो इन बल्लेबाजों को ऊपर खिलाना चाहिए। अगर आप संजू को नंबर छह पर यह सोच कर भेजेंगे कि वह आखिरी वनडे की तरह ही यहां पर भी तेज तर्रार पारी खेलेंगे, तो ऐसा हर बार नहीं होता है।"