World Cup 2023: केन विलियमसन खेलने के लिए कब उपलब्ध होंगे? हेड कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने केन विलियमसन की वापसी पर बड़ी अपडेट दी है। स्टेड ने कहा कि विलियमसन 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने तेज गेंदबाज टिम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन की फिटनेस पर भी बड़ी अपडेट दी। न्यूजीलैंड को सोमवार को अपना दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 08 Oct 2023 01:21 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। केन विलियमसन की वापसी कब होगी? केन विलियमसन किस मैच से न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे? केन विलियमसन की चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं? न्यूजीलैंड के लिए पहले हाफ में केन विलियमसन कोई मैच खेलेंगे भी या नहीं? फैंस इस तरह के तमाम सवाल सोशल मीडिया पर कर रहे हैं, जिसका जवाब न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने दे दिया है।
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा कि केन विलियमसन 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही स्टेड ने तेज गेंदबाज टिम साउथी और लोकी फर्ग्यूसन की फिटनेस पर भी बड़ी अपडेट दी।
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही कीवी टीम
न्यूजीलैंड ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में कीवी टीम को अपने प्रमुख खिलाड़ियों केन विलियमसन, टिम साउथी और लोकी फर्ग्यूसन की सेवाएं नहीं मिल सकी। ये तीनों प्रमुख खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं।यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra ने रचा इतिहास, धुआं-धुआं हुए कई बड़े रिकॉर्ड, यादगार बना World Cup का डेब्यूविलियमसन को दाएं घुटने में चोट है। साउथी को अंगूठे में चोट है जबकि फर्ग्यूसन पीठ दर्द से जूझ रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी पहले मैच में शिरकत नहीं कर सके।
हेड कोच ने दी बड़ी अपडेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बातचीत करते हुए स्टेड ने कहा कि फर्ग्यूसन नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध रहेंगे। साउथी का रविवार को आखिरी एक्स-रे हो गया है और नतीजों पर निर्भर करेगा कि वो मैच में उपलब्ध होंगे या नहीं। वैसे, स्टेड को उम्मीद है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में साउथी भी उपलब्ध रहेंगे।
केन के बारे में कोच का बयान
बता दें कि न्यूजीलैंड को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला सोमवार को खेलना है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद कीवी टीम बांग्लादेश से 13 अक्टूबर को चेन्नई में भिड़ेगी।वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंकेन विलियमसन अच्छी तरह सुधार कर रहे हैं। मेरे ख्याल से उन्हें फील्डिंग में और ज्यादा मेहनत की जरुरत है ताकि वो अपने शरीर पर भरोसा कर सके। उनकी प्रगति अच्छी हो रही है और हमें विश्वास है कि तीसरे मैच में वो उपलब्ध रहेंगे। केन को देखकर लग रहा है कि वो तीसरे मैच से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।