'अगर 30 गेंदे फेंकोंगे तो...', भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर फूटा Kapil Dev का गुस्सा
पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे खिलाड़ियों की चोट ने एक बड़ा रोल अदा किया है। टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी आए दिन चोट के चलते बाहर हो जाते हैं। हाल ही में कपिल देव (Kapil Dev) ने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया है।
Kapil Dev ने भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर दिया बयान
''टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर रहते है। मैं कहता हूं जितना अधिक आप खेलेंगे उतनी अधिक चोटें लगेंगी। क्रिकेट कोई साधारण खेल नहीं है। आपको इसे खेलने के लिए एथलेटिक होना होगा, सभी मांसपेशियों का उपयोग करना होगा और अलग-अलग जमीनी परिस्थितियों और कठोरता पर खेलना होगा। हर चीज को अपनाना इतना आसान नहीं है, यह शरीर पर भारी पड़ता है।''
''जितना ज्यादा आप नेट पर गेंदबाजी करेंगे, आपकी मांसपेशियां उतनी ही ज्यादा विकसित होने लगेंगी. पेशेवर स्तर पर खेलने के लिए तनाव होता है, तो शरीर में दरार पड़ने लगती है। उन्हें किसी भी चीज से ज्यादा गेंदबाजी करनी होती है।"