Move to Jagran APP

महान भारतीय कप्तान बोले- सचिन तेंदुलकर और अच्छा कर सकते थे, मुझे गलत मत समझना

भारतीय टीम के पूर्व महान कप्तान कपिल देव ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर अपने करियर में और अच्छा कर सकते थे।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Wed, 29 Apr 2020 11:27 AM (IST)
Hero Image
महान भारतीय कप्तान बोले- सचिन तेंदुलकर और अच्छा कर सकते थे, मुझे गलत मत समझना
नई दिल्ली, जेएनएन। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 24 अप्रैल 2020 को अपना 47 बर्थडे मनाया है। सचिन तेंदुलकर सबसे बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। इसके पीछे का कारण उनके रिकॉर्ड्स हैं, लेकिन एक पूर्व महान भारतीय कप्तान को लगता है कि सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्रतिभा से कम प्रदर्शन किया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। जी हां ये बात 1983 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने कही है।

महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने दैनिक जागरण के रेडियो चैनल रेडियो सिटी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलने वाले सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। कपिल ने कहा है, "कुछ लोग जो मैं बोल रहा हूं उसको गलत बयान समझ सकते हैं, लेकिन मेरे अनुसार, सचिन तेंदुलकर ने जो अपने क्रिकेट करियर में किया है उन्हें और अच्छा करना चाहिए था। भले ही उनसे अच्छा प्रदर्शन किसी ने नहीं किया हो, लेकिन मेरा मानना है कि सचिन के पास ज्यादा टैलेंट था।"

सचिन तेंदुलकर के करीब ढाई दशक के करियर पर बात करते हुए कपिल देव ने कहा, "सचिन का शानदार करियर रहा है। 24 साल तक देश के लिए खेलना कहना आसान है, लेकिन करना कठिन है। मैं उनकी सभी खुशियों की कामना करता हूं। जो भी खुशी उन्होंने भारत को दी है, मैं उन्हें शुभकानाएं देना चाहता हूं और मुख्य रूप से उनके परिवार को बधाई देना चाहता हूं। वह परिवार जिसने इन परिदृश्यों में सबसे ज्यादा बलिदान दिया है। मैं सचिन के महान स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"

कपिल देव ने कहा है कि वह ढाई दशक से खेलते चले चले आ रहे थे। कई युवा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर बनने के लिए तरस रहे हैं। जब तक हमारे पास उनके जैसे क्रिकेटर्स हैं, खेल कभी नहीं मरेगा। कपिल देव के इस बयान के मायने साफ हैं कि सचिन तेंदुलकर को और भी अच्छा करना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने 880 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पारियां खेली हैं, जिनमें 100 शतक जड़े हैं और 33 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।