PAK vs ENG: 'मुल्तान का विकेट- गेंदबाजों का कब्रिस्तान', पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खस्ता हाल देख भड़के Kevin Pietersen; जबरदस्त लगाई लताड़
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सोमवार से मुल्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की मुल्तान की पिच पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने इसे गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान करार दिया। बता दें कि शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने मुल्तान की पिच का भरपूर फायदा उठाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सोमवार से मुल्तान में तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हुआ। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुल्तान की पिच का रवैया देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन आगबबूला हो गए।
केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने पोस्ट किया, ''मुल्तान का विकेट- गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान'। पूर्व इंग्लिश कप्तान का पोस्ट वायरल हो गया है।
That wicket in Multan - bowlers GRAVEYARD!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) October 7, 2024
पीटरसन ने क्यों कसा तंज
केविन पीटरसन ने मुल्तान की पिच पर तंज इसलिए कसा क्योंकि यहां आसानी से रन बनते हुए नजर आए। बल्लेबाजों के लिए यह पिच बहुत आसान नजर आ रही है। मेजबान टीम के बैटर्स ने एक विकेट गंवाने के बाद कुछ ही सत्र में 233 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए।यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: कप्तान बनने के बाद पहली बार चमका शान मसूद का बल्ला, चार साल के शतकीय सूखे को किया खत्म, बने दो हजारीगेंदबाजों के लिए बेजान पिच पर पाकिस्तान के ओपनर सैम अय्यूब फायदा नहीं उठा पाए और 4 रन बनाकर एटकिंसन का शिकार हो गए। इसके बाद कप्तान शान मसूद (151) और अब्दुल्लाह शफीक (102) ने दूसरे विकेट के लिए 253 रन की विशाल साझेदारी की। दोनों बैटर्स ने आसानी से रन बनाए और इंग्लिश खेमे को खूब परेशान किया।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाते और इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ते देख पीटरसन निराश हुए और सोशल मीडिया के जरिये अपनी भावनाएं जाहिर की।