Move to Jagran APP

सचिन, कोहली या रोहित नहीं इस भारतीय खिलाड़ी के बारे में पोलार्ड ने कहा- 'कई साल में एक बार आता है ऐसा खिलाड़ी'

T20WC 2022 भारतीय क्रिकेट टीम मिशन वर्ल्ड कप 2022 के लिए आस्ट्रेलिया पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजर दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी तो वहीं भारत की जीत में टीम का यह आलराउंडर अहम भूमिका निभा सकता है।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 09:21 AM (IST)
Hero Image
विराट कोहली व रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों के साथ (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और टीम वहां के कंडीशन में ढ़लने की कोशिश करने के साथ-साथ जमकर प्रैक्टिस भी कर रही है। मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारत के लिए आसान तो नहीं होगा क्योंकि उसे अन्य टीमों से टक्कर मिलेगी। भारत के मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अभियान में टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभाएंगे और इसमें कोई शक नहीं है।

हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम से ड्राप कर दिया गया था, लेकिन जब इसके बाद उन्होंने बाउंस बैक किया तो तहलका मचा दिया। उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आइपीएल 2022 का विनर बनाया साथ ही भारत के लिए लगातार गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दिनों हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए की प्लेयर की भूमिका निभा रहे हैं। 

हार्दिक पांड्या को लेकर अब वेस्टइंडीज के आलराउंडर किरोन पोलार्ड ने यूट्यूब पर पत्रकार विमल कुमार से बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ समय में काफी बुरा वक्त देखा था, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और वो कमाल कर रहे हैं। मैं उन्हें पिछले कुछ साल से जानता हूं और मैं समझता हूं कि वो किस तरह से सोचते हैं साथ ही आपरेट करते हैं। गुजरात टाइटंस के लिए और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने जो किया है मैं उससे हैरान नहीं हूं। 

पोलार्ड ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि वो मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करें और हम उसका आनंद उठाएं। जब वो अच्छा करते हैं तब हम उन्हें बेहद सम्मान देते हैं, लेकिन खराब प्रदर्शन करने पर उनकी आलोचना होती है। वो शानदार क्रिकेटर हैं और ऐसे प्लेयर कई सालों में एक बार ही आते हैं। इसलिए फिर से मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। आपको बता दें कि पोलार्ड और हार्दिक पांड्या साल 2015 से लेकर 2021 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और रोहित शर्मा की आइपीएल में सफतला में दोनों का खूब योगदान रहा है।