Move to Jagran APP

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बीच मैदान पर Virat Kohli से क्‍या बातचीत हुई? KL Rahul ने कर दिया खुलासा

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले केएल राहुल ने बीच मैदान में विराट कोहली से हुई बातचीत का खुलासा किया है। केएल राहुल और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके भारत को संकट की स्थिति से उबारने का काम किया। केएल राहुल को उनकी पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 09 Oct 2023 01:23 PM (IST)
Hero Image
केएल राहुल और विराट कोहली ने 165 रन की साझेदारी की
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रविवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में रोमांचक मैच खेला गया। केएल राहुल और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके ऑस्‍ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली।

विराट कोहली 116 गेंदों में 6 चौके की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया। केएल राहुल को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्‍होंने 115 गेंदों में 8 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए।

राहुल ने मजाक में कहा कि क्रीज पर पहुंचने के बाद वो अपनी सांस वापस लेना चाह रहे थे क्‍योंकि भारतीय टीम ने केवल दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। राहुल ने इस दौरान यह भी बताया कि बीच मैदान पर विराट कोहली के साथ उनकी क्‍या बातचीत हो रही थी।

यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़‍ियों के कारण फंसा हुआ मैच जीत पाया भारत, वरना पड़ जाते लेने के देने

राहुल का बयान

वैसे, हमारी ज्‍यादा बातचीत नहीं हुई। मैं बस अपनी सांस वापस पाने की कोशिश कर रहा था क्‍योंकि शावर लेकर ही निकला था। मुझे लगा था कि आराम करने के लिए आधा घंटा या एक घंटा मिलेगा। मगर मुझे समय नहीं मिला। जल्‍दबाजी में क्रीज पर पहुंचना पड़ा। मैं बस अपनी सांस वापस लेने की कोशिश कर रहा था।

विराट से हुई बातचीत

31 साल के राहुल ने बताया कि कोहली ने उनसे क्रीज पर समय बिताने को कहा और ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला करने के लिए टेस्‍ट क्रिकेट के अंदाज में खेलने को कहा।

विराट कोहली ने कहा कि पिच पर बड़ी मदद है और हमें सही शॉट खेलने होंगे। हमें कुछ समय टेस्‍ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा और फिर देखते हैं कि क्‍या होता है। हमारी ज्‍यादातर समय यही योजना रही और खुश हैं कि टीम के लिए योगदान दे सके।

राहुल का इस साल शानदार प्रदर्शन

केएल राहुल का इस साल वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। 13 पारियों में दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 78.50 की औसत से 628 रन बनाए हैं। उनका स्‍ट्राइक रेट 86.5 का रहा। इस दौरान राहुल ने एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं।

वर्ल्‍ड कप 2023 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें