KL Rahul ने Dhoni नहीं किसी और को चुना कप्तान, कहा- उसने मुझे बचाने के लिए सबकुछ लगा दिया
कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने विकेटकीपिंग बल्लेबाजी और कप्तानी तीनों जिम्मेदारी एक साथ निभाई और खुद को साबित भी किया।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Sun, 26 Apr 2020 01:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का यह साल बहुत ही शानदार रहा है। टीम के बाहर होने के बाद ना सिर्फ राहुल ने वापसी की बल्कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा भी निभाया। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने विकेटकीपिंग, बल्लेबाजी और कप्तानी तीनों जिम्मेदारी एक साथ निभाई और खुद को साबित भी किया।
टेस्ट टीम से बाहर होने वाले राहुल ने वनडे टीम में विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह बनाई और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की। टी20 में बतौर ओपनर भी रोहित ने खुद को साबित किया।अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे MS Dhoni, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के खिलाफ भले भारतीय टीम वनडे सीरीज में 0-3 से हार गई लेकिन पहले मैच में राहुल ने 88 रन की पारी खेली जबकि तीसरे मैच में तो शानदार शतक जड़ा। एक चैट शो ‘The Mind Behind’ पर अपनी वापसी और सफर पर बात की। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी खुलकर चर्चा की।राहुल ने बताया कि वो कप्तान कोहली के अच्छे दोस्त हैं और इससे भी ज्यादा उनको एक ऐसा इंसान मानते हैं जिन्होंने उनके करियर को बचाने के लिए सबकुछ किया। उन्होंने कहा, "हमारे बीच बहुत ही अच्छी दोस्ती है और उन्होंने मेरी जिंदगी को बचाने की खातिर सबकुछ किया है।"
अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने युवराज सिंह से बात करते हुए राहुल को टीम इंडिया का मैच विनर बताया था। उन्होंने कप्तान कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बाद राहुल को टीम इंडिया का तीसरा मैच विनर बताया था।भज्जी ने चैट के दौरान कहा था, "रोहित और कोहली के बाद केएल राहुल असली मैच विनर हैं। वह नंबर 5, नंबर 6 और यहां तक की ओपनिंग में भी खेल सकते है।"