Asia Cup 2023: "यह सब क्या है..." KL Rahul के सेलेक्शन पर श्रीकांत ने उठाए सवाल, चयनकर्ताओं को लगाई लताड़
एशिया कप 2023 के लिए टीम की घोषणा करने समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की कि एक समस्या के कारण राहुल के एशिया कप के पहले दो मैच में भाग नहीं ले सकने की संभावना है। इस कारण से राहुल के बैकअप के रूप में संजू सैमसन को चुना गया है। हालांकि अगरकर ने राहुल की बीमारी के बारे में नहीं बताया।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 23 Aug 2023 02:47 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज के. श्रीकांत ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम में अनफिट केएल राहुल का चयन करने के लिए चयन पैनल की आलोचना की है। श्रीकांत ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी अनफिट है तो उसे ना चुनें।
दरअसल, टीम की घोषणा करने समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की कि एक समस्या के कारण राहुल के एशिया कप के पहले दो मैच में भाग नहीं ले सकने की संभावना है। इस कारण से राहुल के बैकअप के रूप में संजू सैमसन को चुना गया है। हालांकि, अगरकर ने राहुल की बीमारी के बारे में नहीं बताया।
"फिट नहीं तो क्यों लिया टीम में"
श्रींकात ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल को कोई परेशानी है। अगर आपको कोई परेशानी है तो उन्हें टीम में न चुनें। अगर चयन के दौरान कोई खिलाड़ी फिट नहीं है तो आपको उसे नहीं चुनना चाहिए। यही हमारी नीति थी।""यह सब क्या है"
उन्होंने आगे कहा, "उस दिन चयन का, यदि कोई खिलाड़ी फिट नहीं है, तो उसे न चुनें। यदि आप उसे विश्व कप के लिए चुनना चाहते हैं, तो उसे विश्व कप के लिए चुनें। यह एक अलग मुद्दा है। अब वे कह रहे हैं कि वह कुछ समय बाद खेल सकता है। इसीलिए हमने ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में संजू सैमसन को चुना है। यह सब क्या है।''
कन्फ्यूज्ड हैं चयनकर्ता
श्रीकांत ने कहा, " आप एशिया कप जैसा टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। चयनकर्ता कन्फ्यूज्ड हैं। आप पिछले दो सीजन से फाइनल तक नहीं पहुंच पाए हैं। अगर आपको फाइनल तक पहुंचना है तो बेहतरीन खेल खेलना होगा।"बता दें कि राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगने से परेशान थे। चोट लगने के चलते उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा। साथ ही कई सीरीज का हिस्सा भी नहीं रहे। हालांकि, इंग्लैंड में सर्जरी करवाने के बाद एनसीए में रिहैब पर थे, जहां उन्हें फिट घोषित किया गया।