Move to Jagran APP

Kuldeep Yadav ने पंत और इस दिग्‍गज को दिया अपनी कामयाबी का श्रेय, T20 WC 2024 में धमाल मचाने को तैयार हैं ‘चाइनामैन’

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने कामयाब करियर का श्रेय ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज रिकी पोंटिंग को दिया। कुलदीप यादव ने 2022 के दौरान शानदार वापसी के लिए अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को श्रेय दिया। इस दौरान कुलदीप यादव ने डीसी टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के बारे में भी बात की।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 05 Jun 2024 08:12 PM (IST)
Hero Image
Kuldeep Yadav ने अपनी सफलता का पंत और पोंटिंग को दिया क्रेडिट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने कामयाब करियर का श्रेय ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज रिकी पोंटिंग को दिया। कुलदीप यादव ने 2022 के दौरान शानदार वापसी के लिए अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को श्रेय दिया।

कुलदीप ने डीसी टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के बारे में बात की, जिन्होंने आईपीएल 2022 से पहले फ्रेंचाइजी में शामिल होने पर उनका समर्थन किया और उन्हें आत्मविश्वास दिया। बाएं हाथ के स्पिनर ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी श्रेय दिया और उन्हें अपना भाई बताया। उन्होंने साथ ही दिल्ली की टीम के पूर्व सहायक कोच शेन वॉटसन की भी काफी तारीफ की और उनके काफी सपोर्ट करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Kuldeep Yadav ने अपनी सफलता का पंत और पोंटिंग को दिया क्रेडिट

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बताया कि कैसे डीसी के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, कप्तान ऋषभ पंत और (तत्कालीन) सहायक कोच शेन वॉटसन ने उन्हें वापसी करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिछले कुछ सालों में मैं इतना बदल जाऊंगा। जब मैं 2022 में डीसी में शामिल हुआ, तो मैं बदले हुए स्किल के साथ आया था, लेकिन मुझे उस आत्मविश्वास की जरूरत थी। मुझे अभी भी याद है कि जब मैं पहले दिन रिकी से मिला था, तो उन्होंने मुझे ठीक से गले लगाया और कहा कि हम तुम्हें अपनी टीम में रखना चाहते थे। मैं तुम्हारे स्किल को जानता हूं। किसी भी चीज की चिंता मत करो, और मैं सुनिश्चित करूंगा कि तुम सभी मैच खेलो, इसलिए, पोंटिंग ने मुझे आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की, वह मुझे प्रशिक्षण सत्रों में आइडिया देते थे।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने बीच कांफ्रेंस में कहा कुछ ऐसा कि खुद पर करने लगे नाज़, हेड कोच के एक शब्‍द ने माहौल जमा दिया

Kuldeep Yadav का सपना है टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतना

कुलदीप यादव ने T20 वर्ल्ड कप जीतने को अपना सबसे बड़ा सपना बताया है। कुलदीप ने T20 वर्ल्ड कप जीतने को लेकर कहा कि अगर आप लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं, तो आपको वर्ल्ड कप जीतना ही होगा। बता दें कि कुलदीप यादव ने 2019 और 2024 में भारत के पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन अभी तक T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया।