Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kuldeep Yadav तो अंतरयामी निकले, सच हुई एक-एक बात, Euro Cup 2024 Final को लेकर जो कहा ठीक वैसा ही हुआ

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को फुटबॉल काफी पसंद है। वह लगातार फुटबॉल को लेकर पोस्ट करते रहते हैं। कुलदीप टी20 वर्ल्ड कप के बाद यूरो कप पर नजरें जमाए हुए बैठे थे। स्पेन और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल से पहले कुलदीप ने जो भविष्यवाणी की थी वो एक दम सच हुई है। कुलदीप इस टूर्नामेंट में स्पेन को सपोर्ट कर रहे थे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 16 Jul 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
कुलदीप यादव ने यूरो कप को लेकर जो कहा वही हुआ (PC- Kuldeep Yadav X Account)

 जेएनएन, नई दिल्ली: भारत के स्टार चाइनामैन और टी-20 विश्व कप 2024 के नायक रहे कुलदीप यादव फुटबॉल के बड़े प्रशंसक हैं। इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने कई बार अपने पोस्ट से इस प्रेम को उजागर भी किया है। यूरो 2024 के फाइनल से पूर्व उन्होंने स्पेन के जीतने की भविष्यवाणी की थी और कमाल की बात यह है कि उन्होंने जो स्कोर बताया था मैच का परिणाम बिल्कुल वही रहा

यानी उनकी भविष्यवाणी सच हो गई। स्पेन और इंग्लैंड के बीच हुए फाइनल मैच को देखने पहुंचे कुलदीप यादव से प्रस्तोता ने पूछा था कि वह किस टीम का समर्थन कर रहे हैं। इस पर कुलदीप ने कहा, "मैं इस टूर्नामेंट में शुरू से स्पेन का प्रशंसक रहा हूं। मुझे लगता है कि शेष मुकाबलों की तरह यह मैच भी स्पेन जीत लेगा।"

यह भी पढ़ें- Thomas Muller ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा, 14 साल के करियर का हुआ अंत, जाते-जाते कह दी भावुक करने वाली बात

कुलदीप ने बताया था ये स्कोर

कुलदीप ने इस दौरान जो स्कोर बनाया था फाइनल में वही स्कोप रहा। कुलदीप ने कहा, "हालांकि, यह फाइनल मैच है। इसका दबाव बिल्कुल अलग होता है। मुझे फिर भी लगता है कि स्पेन का पलड़ा भारी है। वह यह मैच इंग्लैंड को 2-1 के अंतर से हरा देगा।"

— Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2024

स्पेन ने जीता चौथा खिताब

ये चौथी बार है जब स्पेन ने यूरो कप का खिताब जीता है। इससे पहले स्पेन ने साल 1964, 2008 और 2012 में यूरो कप जीता था। 2024 में खिताब जीतने के बाद स्पेन यूरो कप की सबसे सफल टीम बन गई है। वहीं उसके बाद जर्मनी का नंबर है जिसके नाम तीन यूरो कप के खिताब हैं।

यह भी पढ़ें- Lionel Messi ने कोपा अमेरिका कप खिताब जीतकर रचा इतिहास, अपने खाते में जोड़ी 45वीं ट्रॉफी; दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बने