Move to Jagran APP

'भारत और पाकिस्‍तान 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप में खिताब के प्रबल दावेदार नहीं', पूर्व कप्‍तान का बोल्‍ड प्रेडिक्‍शन

श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान कुमार संगकारा का मानना है कि वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए उपमहाद्वीप की टीमें खिताब की प्रबल दावेदार नहीं हैं। संगकारा ने साथ ही कहा कि विदेशी टीमें स्पिन खेलने की कला को सीख चुकी हैं और क्रिकेट बदल गया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 04 Jan 2023 06:47 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप खिताब का दावेदार नहीं मानते हैं कुमार संगकारा
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत में इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्‍ड कप (Odi World Cup 2023) का आयोजन होना है। श्रीलंका के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) का मानना है कि उपमहाद्वीप टीमें जैसे भारत (India Cricket team), पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) और श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) वनडे वर्ल्‍ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार नहीं हैं।

संगकारा ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो पर कहा कि क्रिकेट बहुत बदल गया है क्‍योंकि विदेशी टीमें स्पिन खेलने की कला सीख चुकी हैं, लेकिन 10 साल पहले ऐसा नहीं था। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से 2011 के बाद से क्रिकेट काफी बदल गया है। उन दिनों में मैं कहा सकता था कि एशियाई परिस्थितियों में उपमहाद्वीप खिलाड़‍ियों को फायदा मिलेगा। मगर इतने सालों में इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने स्पिन को बेहतर खेलना शुरू किया है। उनका प्रदर्शन उपमहाद्वीप टीमों से भी बेहतर रहा है।'

पूर्व श्रीलंकाई कप्‍तान ने कहा कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल और जॉनी बेयरस्‍टो जैसे खिलाड़‍ियों के पास स्पिन के खिलाफ शॉट खेलने के इतने विकल्‍प हो गए हैं कि वो उपमहाद्वीप खिलाड़‍ियों से बेहतर स्पिन पर काउंटर अटैक कर सकते हैं।

संगकारा ने कहा, 'आप कई रिवर्स स्‍वीप, पैडल शॉट्स और स्‍वीप शॉट्स देख सकते हैं। खिलाड़ी अपने पैरों का उपयोग करके नए तरह के स्‍ट्रोक्‍स खेलते हैं। आईपीएल से खिलाड़‍ियों को काफी मदद मिली है।' यह पूछने पर कि विश्‍व कप में भारतीय टीम को किस संयोजन के साथ जाना चाहिए तो संगकारा ने कहा कि प्रमुख खिलाड़‍ियों को एक भी वनडे सीरीज नहीं छोड़नी चाहिए।

कुमार संगकारा ने कहा, 'यह वनडे वर्ल्‍ड कप का साल है। आपके खिलाड़‍ियों का प्रमुख ध्‍यान इस पर होना चाहिए और उन्‍हें काफी वनडे क्रिकेट खेलनी चाहिए। बाकी स्‍क्‍वाड में खिलाड़‍ियों को रोटेट करने में परेशानी नहीं है।' पता हो कि भारतीय टीम 2019 वनडे वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। भारतीय टीम को इस साल आईपीएल से पहले श्रीलंका, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़ें: मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में हड्डियां न तुड़वा लें उमरान मलिक, बोले-शोएब अख्तर

यह भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 में कैसी होगी पिच? मौसम का हाल जानें यहां