Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'Brian Lara के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ेगा ये खिलाड़ी, 12 महीने में बन जाएगा नंबर-1', पूर्व AUS कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल (Michael Clarke) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर स्टीव को ओपनिंग कराई जाए तो वो अगले 12 महीनों में नंबर 1 बन जाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट ओपनर की दरकार है। हाल ही में डेविड वॉर्नर (David Warner) के संन्यास के बाद ये जगह खाली है और स्टीव स्मिथ ने आजतक कभी ओपनिंग नहीं की।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 08 Jan 2024 05:46 PM (IST)
Hero Image
Brian Lara के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ेगा ये खिलाड़ी, Michael Clarke की बड़ी भविष्यवाणी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Michael Clarke on Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने स्टीव स्मिथ को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। क्लार्क ने कहा है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टेस्ट में बतौर ओपनर आजमाना चाहिए।

उन्होंने साथ ही कहा कि स्मिथ अगले 12 महीने में नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं और इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी कि वह टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा (Brian Lara) के 400 रनों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दे। आइए जानते हैं क्लार्क ने साथ ही क्या कहा।

Michael Clarke ने Steve Smith को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल (Michael Clarke) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर स्टीव को ओपनिंग कराई जाए तो वो अगले 12 महीनों में नंबर 1 बन जाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट ओपनर की दरकार है।

यह भी पढ़ें:ICC Player of the Month Nominees: आईसीसी ने प्लेयर ऑफ मंथ के लिए 3 खिलाड़ी को किया नॉमिनेट, भारत को लगा तगड़ा झटका

हाल ही में डेविड वॉर्नर (David Warner) के संन्यास के बाद ये जगह खाली है और स्टीव स्मिथ ने आजतक कभी ओपनिंग नहीं की। ऐसे में क्लार्क ने टीम मैनेजमेंट को खास सलाह दी है। क्लार्क ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट पॉडकास्ट में कहा,

''अगर वह ऐसा करना चाहता है, तो मुझे लगता है कि उसे ये करने की परमिशन मिलनी चाहिए। पैट कमिंस के बयानों को सुनकर मुझे लहता है कि ये एक साधारण अदला-बदली है। मुझे लगता है कि कैमरन डेविड वॉर्नर की जगह पारी की शुरुआत करने आएंगे, जब तक कि स्टीव स्मिथ ऐसा करना नहीं चाहते।

अगर स्टीव ओपनिंग करना चाहते हैं, तो वह 12 महीने के अंदर सर्वश्रेष्ठ ओपनर बन जाएंगे। अगर वह ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दे तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि वह इतना अच्छा है और उसके पास खेलने के लिए पूरा दिन होगा।''

बता दें कि दो दशक में अभी तक कोई भी ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए 400 रनों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है।

यह भी पढ़ें:'Pujara से सीखो..', Ranji Trophy में चेतेश्वर के दोहरा शतक जड़ने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने युवाओं को दी खास सलाह