T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा खतरा किस टीम से होगा? पूर्व कप्तान ने जानें किसका लिया नाम और क्यों
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा भारत बन सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना पिछले दो आईसीसी इवेंट्स में हुआ था। क्लार्क ने बताया कि आखिर क्यों ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा भारत बन सकता है। जानें पूर्व कप्तान ने क्या कहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा। मिचेल मार्श के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट में कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा भारतीय टीम होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले दो आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में भिड़ंत हुई थी। कंगारू टीम ने दोनों बार भारत को पटखनी दी। हालांकि, क्लार्क ने कहा कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज और अमेरिका में घरेलू परिस्थितियां मिलेंगी, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
माइकल क्लार्क ने ईएसपीएन अराउंड द विकेट से बातचीत में कहा, ''अगर आप टी20 वर्ल्ड कप की पसंदीदा टीम के बारे में पूछे तो यह भारत होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है। उनकी तैयारी बेहतरीन है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की परिस्थितियां भारत के समान है, तो उनके खिलाड़ी इसमें खेलने के आदि हैं।''
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया का हिट शो, जैम्पा-हेजलवुड के बाद चमके वॉर्नर; 10 ओवर में खेल हुआ खत्म
भारत में ये है खूबी
क्लार्क ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम के पास काफी गुणी स्पिनर्स हैं, जो विरोधी खेमे में हलचल मचा सकते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक अमेरिका और वेस्टइंडीज की परिस्थितियां भी भारत को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी।ऑस्ट्रेलिया की क्या है कमजोरी
क्लार्क ने साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल से पहले कम मैच खेले, जो उसकी कमजोरी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, ''मेरी नजर में भारतीय टीम इसलिए सबसे बड़ा खतरा है क्योंकि उनका स्क्वाड इस तरह का है। भारतीय टीम अपने स्पिनर्स पर ज्यादा निर्भर रहेगी। मैंने वेस्टइंडीज की परिस्थितियों में महसूस किया है कि स्पिन बड़ी भूमिका निभाती है। मेरे ख्याल से स्पिनर सफलता में बड़ी भूमिका अदा करेगी।''
क्लार्क ने साथ ही कहा, ''यही वजह है कि भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है। भारत विश्व कप खिताब भी जीत सकता है। ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी यह है कि खिलाड़ियों ने आईपीएल के अलावा कम क्रिकेट खेली है।''